जन सुराज में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप, PK ने किया स्वागत
Manish Kashyap: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप औपचारिक रूप से जन सुराज परिवार में शामिल हो गए. मनीष कश्यप की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से जन सरोकार के विषयों को उठाने वाले की रही है.

YouTuber Manish Kashyap: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप सोमवार को जन सुराज में शामिल हो गए. प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत किया और कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखने वाले सभी लोगों को साथ आना चाहिए.
प्रशांत किशोर की मौजूदगी में ज्वाइन की पार्टी
मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन किया. इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो भी लोग व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं, उन्हें एक साथ आना चाहिए. मनीष कश्यप ने हाल ही में जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी और उन्हें संविधान की एक प्रति भेंट की थी.
पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का स्वागत करते हुए कहा, "मनीष कश्यप कोई नेता या सिर्फ यूट्यूबर नहीं हैं, वे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं. वे हमेशा बिहार के उन लोगों के साथ खड़े रहे हैं जिनके साथ अन्याय हुआ है. उनका उद्देश्य समाज को कुछ देना है, न कि उसे नोचना. उनका जुड़ाव इस बात का संकेत है कि अब राजनीति में ईमानदारी और व्यवस्था परिवर्तन की बात जमीन पर असर कर रही है."
प्रशांत किशोर की पहल के साथ जुड़कर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मजबूत करने के लिए जन सुराज में जुड़े हैं. इस अवसर पर मनीष कश्यप ने कहा, “बिहार में वास्तविक बदलाव लाने के लिए केवल सवाल पूछना ही नहीं, बल्कि खुद जवाब बनने की ज़रूरत है. इसी सोच के साथ मैं जन सुराज से जुड़ रहा हूं.”
पार्टी में शामिल होकर क्या बोले मनीष कश्यप
उन्होंने आगे कहा, “प्रशांत किशोर ने बिना जाति-धर्म के चश्मे से समाज को देखने की जो पहल की है और व्यवस्था परिवर्तन की बात को जन-जन तक पहुंचाया है, उनके साथ जुड़कर मैं स्वयं को जनसेवा के लिए समर्पित करना चाहता हूं.” इस मौके पर जन सुराज के वरिष्ठ अधिवक्ता वाई. बी. गिरी, पूर्व राजदूत मनोज भारती, पूर्व विधायक किशोर कुमार, एमएलसी अफाक़ अहमद, महासचिव सरवर अली और युवा अध्यक्ष प्रोफेसर शांतनु उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: 'हम नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाहते थे, अब वो...' अखिलेश यादव का बिहार सीएम पर बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























