Bihar News: गया में डायन बताकर पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या, पति पर भी हो चुका है जानलेवा हमला
Woman Murder: महिला की बेटी का कहना है कि स्थानीय थाना में कई बार जान से मारने की धमकी को लेकर आवेदन दिया गया, लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आज हत्या की घटना हुई है.

Gaya Woman Murder: बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के नयकाडीह गांव में डायन का आरोप लगाकर सोमवार को एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला की पहचान तेतरी देवी के रूप में की गई है, जो पूर्व वार्ड सदस्य थी. गांव के समीप बधार में हत्या कर शव को फेंका गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जमीन विवाद में की गई हत्या
महिला की हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला की बेटी शिला कुमारी ने बताया कि उसके गोतिया से जमीन विवाद चल रहा था और हमेशा डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता था. इसी जमीन विवाद में 2021 में महिला के पति पर भी जानलेवा हमला हुआ था, उसके बाद से स्थानीय थाना में कई बार जान से मारने की धमकी को लेकर आवेदन दिया गया, लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आज हत्या की घटना हुई है.
घटनास्थल पर पहुंचे इमामगंज एसडीपीओ अमीत कुमार ने बताया कि किसी तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की की गई है. घटना के बाद मैगरा थाना पुलिस और भदवर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जमीन विवाद और डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता है. आस पास और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है.
हत्या के बाद आरोपी फरार
मृतक के परिजनों ने जिस पर आरोप लगाया है, वह फरार है. बताया जा रहा है मृतक के परिजनों के जरिए इसकी शिकायत पूर्व में थाना में की गई थी. इसकी जांच की जा रही है. अगर इसमें थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आएगी तो कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः सीवान का लापता युवक गोपालगंज में फांसी से लटका मिला, बहन की शादी के अगले ही दिन हुआ था गायब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















