Bihar Flood: तेज प्रताप ने हसनपुर का किया दौरा, नाव पर बैठे RJD विधायक का दिखा 'शाही' अंदाज
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण करने पहुंचे तेज प्रताप के लिए नाव पर कुर्सी लगाई गई, जिस पर बैठकर उन्होंने पूरे क्षेत्र का सर्वेक्षण किया. अब तेज प्रताप दौरे का वीडियो वायरल हो रहा है.

पटना: मॉनसून की शुरुआत में अत्यधिक बारिश होने की वजह से नदियां उफान पर हैं. बिहार के बारह से भी अधिक जिलों में बाढ़ ने समय से पहले ही तबाही मचा रखी है. बूढ़ी गंडक, गंडक, बागमती, कमला समेत कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इधर, बाढ़ आते ही नेताओं का अपने-अपने क्षेत्र में दौरा शुरू हो चुका है. कुछ दिनों पहले दिल्ली से आंखों का ऑप्रेशन कराकर लौटे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने प्रदेश के दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था. इसी क्रम में आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर का दौरा किया.
नाव में कुर्सी पर बैठे दिखे तेज प्रताप
— Nidhi (@socialnidhia) July 10, 2021
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























