जिसे तेजस्वी ने धिक्कारा, उसे बीजेपी ने अपनाया, अब बीजेपी कोटे की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी मुकेश सहनी की पार्टी
बीजेपी अब बिहार में 110 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी ने अपने 121 सीटों के कोटे से 11 सीटें सहनी को दी हैं.

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने कोटे की 11 सीटें मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को दे दी है. इसका मतलब यह हुआ कि बीजेपी अब बिहार में 110 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी ने अपने 121 सीटों के कोटे से यह सीटें सहनी को दी हैं.
वहीं जेडीयू ने 122 सीटों के कोटे से जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को सात सीटें दी हैं. इस तरह बीजेपी और जेडीयू अब 110 और 115 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी.
एक दिन पहले ही जेडीयू और बीजेपी के टॉप नेतृत्व ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की. एलजेपी नेता चिराग पासवान को झटका देते हुए बीजेपी ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं और गठबंधन उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.
चुनाव बाद एक विधान परिषद की सीट भी दी जाएगी- संजय जयसवाल
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा, ''NDA में निर्णय हुआ है कि मांझी जी को जदयू जगह देंगे और मुकेश सहनी को हमने जगह 11 सीट देने का फैसला किया है. चुनाव बाद एक विधान परिषद की सीट भी दी जाएगी.''
वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, ''मैने पहली बार जब राजनीति में कदम रखा तो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में काफी मदद की. 2018 में मैं महागठबंधन का अंग बना, हमें वहां धोखा मिला. इस चुनाव में भी मुझे छ्लने का काम किया, मेरे पीठ में खंजर घोपा गया सो वहां से हमलोग ने नाता तोड़ लिया. अब खुशी है कि जहां से राजनीति शुरु की वहां लौट आया. नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है.''
Source: IOCL























