एक्सप्लोरर

बिहार के पहले फेज में बंपर वोटिंग से नतीजे ऐसे आएंगे जिसे देख नीतीश-तेजस्वी-पीके चौंक जाएंगे!

Bihar में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान ने राजनीतिक दलों और नेताओं को चौंका दिया है. सभी अपने हिसाब से दावे कर रहे हैं. सबको अपने समीकरण बनते दिख रहे लेकिन हकीकत क्या है? पढ़ें यहां-

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग के आखिरी नतीजे आ गए हैं और आंकड़ा है 64.66 फीसदी. इसे बिहार चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव 2020 की तुलना में इस बार 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है. लेकिन इन आंकड़ों की तह में और जाएंगे तो पाएंगे कि ये आंकड़ा उससे भी ज्यादा दिलचस्प है, जो चुनाव आयोग बता रहा है.

आंकड़ा ये भी बता रहा है कि इस बार साल 2020 की तुलना में करीब 35 लाख ज्यादा लोगों ने वोटिंग की है. वो भी तब जब साल 2020 के कुल वोटर और साल 2025 के कुल वोटर्स की संख्या में करीब 4 लाख का ही अंतर है. तो आखिर इन आंकड़ों का असली मतलब क्या है, क्या ये ऐतिहासिक आंकड़े बिहार का इतिहास बदलने जा रहे हैं, क्या इन आंकड़ों में बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा भी छिपा हुआ है और आखिर ऐसे आंकड़े सामने आने की असली वजह क्या है?

किस ओर इशारा कर रहे आंकड़े?

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 18 जिलों की कुल 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक पहले फेज में कुल करीब 3.75 करोड़ वोटर थे. इनमें से 64.66 फीसदी लोगों ने वोट किया है. तो इस आधार पर मोटा-मोटी आप ये कह सकते हैं कि करीब 3 करोड़ 75 लाख वोटर में से दो करोड़ 42 लाख 47 हजार 500 लोगों ने वोट किया. यानी कि करीब एक करोड़ 32 लाख 52 हजार 500 लोगों ने वोट नहीं किया.

अब साल 2020 से इसकी तुलना करते हैं और समझने की कोशिश करते हैं. साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन फेज में हुए थे. तो 2025 के पहले फेज में जो सीटें हैं, उस हिसाब से साल 2020 में इन 121 सीटों पर करीब 3 करोड़ 71 लाख 55 हजार 778 वोटर्स थे. वोटिंग हुई थी 55.81 फीसदी. यानी कि करीब 2 करोड़ 7 लाख 36 हजार 639 लोगों ने वोट किया था. और 1 करोड़ 64 लाख 19 हजार 139 लोगों ने वोट नहीं किया. इस लिहाज से देखें तो साल 2020 की तुलना में साल 2025 में करीब 35 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया है.

अब एक और पेच समझिए. और पेच है एसआईआर. यानी कि स्पेशल इंसेटिव रिविजन, जिसके जरिए पहले 65 लाख और फिर चार लाख कुल 69 लाख नाम हटाए गए और करीब 21.5 लाख नए वोटर जोड़े गए. इस लिहाज से करीब 47.5 लाख वोटर के नाम हटा दिए गए. जबकि ये लोग साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बतौर वोटर मौजूद थे. अब ये वो वोटर थे, जो डुप्लीकेट थे या जिनकी मौत हो गई थी या किसी और दूसरी वजह से ये असल में वोटर नहीं थे.

तो जब साल 2020 में चुनाव आयोग ने जो वोट प्रतिशत जारी किया था, उसमें ये 47.5 लाख लोग भी मौजूद थे, जिन्हें वोट देना ही नहीं था. ऐसे में तब इन 121 सीटों का कुल वोट प्रतिशत आया था 55.81 फीसदी. और ध्यान रखिएगा. साल 2020 वो साल था, जब देश में कोरोना का प्रकोप था और लोग अपने घरों से निकलने को राजी नहीं थे. ऐसे में अगर इन 47.5 लाख वोटों को भी दो हिस्सों में बांट दिया जाए तो हर फेज में करीब 24 लाख वोटर कम होते हैं.

SIR का कितना असर?

अब एक बार फिर से साल 2020 की 121 सीटों और साल 2025 की 121 सीटों का आंकड़ा देखिए और समझिए. साल 2020 में जब नाम नहीं कटे थे तो वोट नहीं देने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ 64 लाख 19 हजार 139 का था. और इस बार नाम कटने के बाद भी वोट न देने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ 32 लाख 52 हजार 500 का था. अगर इस साल वोट न देने वालों में कटे हुए नाम को भी जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा जो आता है वो कहता है कि करीब 1 करोड़ 54 लाख लोगों ने वोट नहीं किया.

यानी कि न सिर्फ आंकड़ों में बढ़ा हुआ मतदान का प्रतिशत दिख रहा है, बल्कि वोट देने वालों की संख्या भी करीब 35 लाख बढ़ी है. और इस लिहाज से देखें तो साल 2020 के मुकाबले करीब 17 फीसदी ज्यादा लोगों ने इस बार वोट दिया है. इस बढ़े हुए वोट प्रतिशत और बढ़ी हुई वोटर्स की संख्या की कम से कम 5 ऐसी वजहें हैं, जिन्हें आप किसी भी सूरत में इन्कार नहीं कर पाएंगे.

दीपावली और छठ के करीब चुनाव
बढ़े हुए वोट की सबसे बड़ी वजह वो दो त्योहार हैं, जो पूरा बिहार मनाता है. पहला है दीपावली और दूसरा है छठ. 28 अक्तूबर को छठ के खत्म होने के 10 दिन के अंदर ये चुनाव हुए. ऐसे में जो लोग त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर आए थे, उनमें से ज्यादातर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने घर से बाहर अपनी नौकरी पर जाने से पहले वोटिंग की.

साल 2020 से अगर इसकी तुलना करें तो बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्तूबर को हुआ था, जबकि छठ का संध्या अर्ध्य 20 नवंबर को था. ऐसे में चुनाव से त्योहार के बीच तीन हफ्ते का अंतर था. लिहाजा जो लोग त्योहार के लिए घर आए, वो तब आए जब पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी थी और लोगों की प्राथमिकता वोटिंग नहीं बल्कि उनका अपना त्योहार था.

त्योहार में मिली सरकारी सहूलियत
इस बार त्योहार पर घर आने वालों के पास वो 12 हजार ट्रेन भी थीं, जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से खास तौर पर बिहार के लिए चलाया गया था. ट्रेन में धक्का-मुक्की की तस्वीरें दिखीं, लोग सीट हासिल करने के लिए परेशान भी दिखे, लेकिन लोग बड़ी संख्या में घर आए और जो घर आए, उनमें से ज्यादातर लोगों ने त्योहार मनाने के बाद वोट दिया और तब बिहार से बाहर गए. क्योंकि इस बार साल 2020 की तुलना में रिकॉर्ड 35 लाख ज्यादा लोगों ने वोट दिया है और इनमें बड़ी संख्या अप्रवासी बिहारियों की दिख रही है.

कोरोना खत्म तो घर से निकले लोग
साल 2020 में बिहार विधानसभा के चुनाव उस वक्त हुए, जब कोरोना अपने चरम पर था. लोग घरों से बाहर निकलने में दहशत महसूस कर रहे थे. लेकिन साल 2020 में हालात बिल्कुल अलग हैं. अब कोरोना का कोई नामलेवा नहीं है. लिहाजा 18 साल का युवा हो या 90 साल का बुजुर्ग, किसी को भी घर से निकलने और बूथ तक पहुंचने में कोई हिचक नहीं हुई. लिहाजा न सिर्फ वोटिंग प्रतिशत बढ़ा बल्कि वोट देने वालों का भी आंकड़ा बढ़ गया.

दो फेज में हुए चुनाव ने बढ़ाई दिलचस्पी
इस बार बिहार का चुनाव महज दो फेज में सिमटा है. चुनाव घोषित करने से लेकर वोटिंग के बीच में करीब एक महीने से भी कम का वक्त लगा है. ऐसे में लोगों में चुनाव की दिलचस्पी बनी हुई थी और लोग इसकी वजह से घरों से वोट डालने भी निकले. क्योंकि जब तक वो पूरी चुनावी प्रक्रिया से ऊबना शुरू होते, उससे पहले ही वोटिंग खत्म हो गई.

एक्टिव वोटर्स की बढ़ी हुई संख्या
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में बढ़ी हुई वोटर्स की संख्या की बड़ी वजह बिहार में हुआ स्पेशल इंसेंटिव रिविजन यानी कि एसआईआर भी है. एसआईआर की वजह से उन वोटरों को डिलिट कर दिया गया, जो ऐक्टिव नहीं थे.

इसका मतलब ये है कि वोटर लिस्ट से वो वोटर्स हटा दिए गए, जिनका अस्तित्व नहीं था, जो या तो गुजर चुके थे, या कहीं और के वोटर बन गए थे या किसी भी दूसरी वजह से बिहार के वोटर नहीं रह गए थे. ऐसे लोगों का नाम हटा तो ऐक्टिव वोटर्स बढ़ गए और नतीजा बढ़े हुए चुनाव प्रतिशत के तौर पर दिखा.

अब इसका असर क्या होगा?

अब इसका असर क्या होगा और कितना होगा 14 नवंबर को तय होगा. लेकिन एक बात तो तय है कि इस ऐतिहासिक वोटिंग का जो भी नतीजा होगा वो इकतरफा होगा. और ये नतीजा सबको चौंकाने वाला होगा. वो बात चाहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हो या फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की या फिर अपनी नई पार्टी के जरिए पहली बार बिहार चुनाव में उतरे प्रशांत किशोर की, सबका चौंकना तय है.

इतिहास गवाह है कि जब भी ऐसी बंपर वोटिंग हुई है और भीड़ की शक्ल में हुई है, उसने इतिहास बदला है और नया इतिहास बनाया है. क्या बिहार भी 14 नवंबर को नया इतिहास बनाने जा रहा है, इसकी गवाही के लिए करिए 14 नवंबर का इंतजार.

अविनाश राय एबीपी लाइव में प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं. अविनाश ने पत्रकारिता में आईआईएमसी से डिप्लोमा किया है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रैजुएट हैं. अविनाश फिलहाल एबीपी लाइव में ओरिजिनल वीडियो प्रोड्यूसर हैं. राजनीति में अविनाश की रुचि है और इन मुद्दों पर डिजिटल प्लेटफार्म के लिए वीडियो कंटेंट लिखते और प्रोड्यूस करते रहते हैं.

Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lalit Modi apologized: सबसे बड़े भगोड़े! माल्या संग वीडियो डालकर छाती पीट रहा था नीरव मोदी, अब आई अक्ल, बोला- 'भारत का...'
सबसे बड़े भगोड़े! माल्या संग वीडियो डालकर छाती पीट रहा था नीरव मोदी, अब आई अक्ल, बोला- 'भारत का...'
Ludhiana: AAP सरपंच पर हमला, उतारी पगड़ी, 7800 रुपए और मुहर भी लूटी, 17 के खिलाफ FIR दर्ज
Ludhiana: AAP सरपंच पर हमला, उतारी पगड़ी, 7800 रुपए और मुहर भी लूटी, 17 के खिलाफ FIR दर्ज
जेल से रिहा नहीं होगा कुलदीप सेंगर! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़िता के वकील की पहली प्रतिक्रिया- 'किसी भी हालत में...'
जेल से रिहा नहीं होगा कुलदीप सेंगर! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़िता के वकील की पहली प्रतिक्रिया- 'किसी भी हालत में...'
साल 2025 में एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में भारतीय स्टार खिलाड़ी भी शामिल
साल 2025 में एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में भारतीय स्टार खिलाड़ी भी शामिल
Advertisement

वीडियोज

Unnao Case: पीड़िता के वकील ने बताया सुप्रीम कोर्ट ने क्या कुछ कहा? | Kuldeep Sengar | Breaking
Aravalli पर Supreme Court ने लगाई 100 मीटर वाली नई परिभाषा पर रोक । Breaking News
Unnao Case: 'फांसी मिले...', SC में Kuldeep Sengar की जमानत रद्द होने पर बोलीं Mumtaz | Breaking
Unnao Case: कोर्ट से निकलते ही पीड़िता के वकील ने बता दिया अब Kuldeep Sengar के साथ क्या होगा?
Unnao Case: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक | Kuldeep Sengar | Breaking
Advertisement

फोटो गैलरी

Advertisement
Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lalit Modi apologized: सबसे बड़े भगोड़े! माल्या संग वीडियो डालकर छाती पीट रहा था नीरव मोदी, अब आई अक्ल, बोला- 'भारत का...'
सबसे बड़े भगोड़े! माल्या संग वीडियो डालकर छाती पीट रहा था नीरव मोदी, अब आई अक्ल, बोला- 'भारत का...'
Ludhiana: AAP सरपंच पर हमला, उतारी पगड़ी, 7800 रुपए और मुहर भी लूटी, 17 के खिलाफ FIR दर्ज
Ludhiana: AAP सरपंच पर हमला, उतारी पगड़ी, 7800 रुपए और मुहर भी लूटी, 17 के खिलाफ FIR दर्ज
जेल से रिहा नहीं होगा कुलदीप सेंगर! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़िता के वकील की पहली प्रतिक्रिया- 'किसी भी हालत में...'
जेल से रिहा नहीं होगा कुलदीप सेंगर! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़िता के वकील की पहली प्रतिक्रिया- 'किसी भी हालत में...'
साल 2025 में एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में भारतीय स्टार खिलाड़ी भी शामिल
साल 2025 में एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में भारतीय स्टार खिलाड़ी भी शामिल
तान्या मित्तल की मिमिक्री पर हुई ट्रोलिंग के बाद जेमी लिवर ने सोशल मीडिया से ब्रेक किया था अनाउंस? कॉमेडियन ने अब दिया रिएक्शन
तान्या की मिमिक्री पर हुई ट्रोलिंग के बाद जेमी ने सोशल मीडिया से लिया था ब्रेक? अब दिया रिएक्शन
NABARD में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम भर्ती के आवेदन शुरू
NABARD में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम भर्ती के आवेदन शुरू
Grey Hair Causes: कम उम्र में बाल हो रहे हैं सफेद? इस विटामिन की कमी बन रही है सबसे बड़ी वजह
कम उम्र में बाल हो रहे हैं सफेद? इस विटामिन की कमी बन रही है सबसे बड़ी वजह
LIC की इस स्कीम ने खत्म कर दी पेंशन की टेंशन, एक बार निवेश में जिंदगी भर मिलेंगे 1 लाख रुपये
LIC की इस स्कीम ने खत्म कर दी पेंशन की टेंशन, एक बार निवेश में जिंदगी भर मिलेंगे 1 लाख रुपये
Embed widget