Bihar Election Results 2025: सहरसा सीट पर बीजेपी काबिज, सोनबरसा में कांग्रेस की हार, जानें सिमरी बख्तियारपुर-महिषी में कौन जीता
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सहरसा की चारों सीटों पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों ने कब्जा किया है. इनमें से दो सीटों पर नतीजे पिछले बार जैसे ही रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. सहरसा जिले की चार विधानसभा सीटों (सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी) में चार अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. सहरसा में बीजेपी, सोनबरसा में जनता दल, सिमरी बख्तियारपुर में लोक जनशक्ति पार्टी और महिषी में आरजेडी ने जीत का ताज पहना है.
सहरसा
सहरसा सीट पर बीजेपी के आलोक रंजन ने 2 हजार 38 वोटों से इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता को मात दे दी है. जिन्होंने 1 लाख 12 हजार 998 वोट बटोरे. वहीं जन सुराज पार्टी के किशोर कुमार 12 हजार 786 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
सोनबरसा
सोनबरसा में जनता दल के रतनेश सदा ने जीत दर्ज कर ली है. 97 हजार 833 वोट बटोरकर उन्होंने 13 हजार 454 मतों से कांग्रेस की सरीता देवी को पछाड़ दिया है. जन सुराज पार्टी के सत्येंद्र कुमार 5 हजार 655 वोट बटोरकर तीसरे नंबर पर रहे.
सिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर में लोक जनशक्ति पार्टी के संजय कुमार सिंह ने आरजेडी के युसुफ सलाहुद्दीन को 7 हजार 930 वोटों के साथ शिकस्त दे दी है.
महिषी
महिषी में आरजेडी के गौतम कृष्णा ने जनता दल (यूनाइटेड) के गुंजेश्वर शाह को 3740 वोटों से हराकर करारी मात दी है. गुंजेश्वर को महिषी में 90 हजार 12 वोट मिले हैं.
2020 के बिहार चुनावों में इन सीटों पर क्या रहे थे नतीजे?
2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में सहरसा की चार में से दो सीटें जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने नाम की थी. जबकि एक सीट बीजेपी और एक सीट आरजेटी के खाते में गई थी.
- सहरसा- बीजेपी के आलोक रंजन ने 2020 के विधानसभा चुनावों में आरजेडी की लवली आनंद को 19 हजार 679 वोटों से हरा दिया था.
- सोनबरसा- जनता दल (यूनाइटेड) के रतनेश सदा ने कांग्रेस की तरणी ऋषिदेव को 13 हजार 466 वोटों से मात दी थी.
- सिमरी बख्तियारपुर- आरजेडी के यूसुफ सलाहुद्दीन ने VSIP के मुकेश साहनी को 1 हजार 759 मतों से हराया था.
- महिषी- जनता दल (यूनाइटेड) के गुंजेश्वर शाहर ने आरजेडी के गौतम कृष्णा को 1 हजार 630 वोटों से शिकस्त दे दी है.
Source: IOCL























