Bihar Election: सुपौल में वोट अधिकार यात्रा की तैयारी तेज, रंजीत रंजन बोलीं- 'सरकार राहुल गांधी के बढ़ते प्रभाव से भयभीत'
Bihar Vote Adhikar Yatra: सुपौल से 26 अगस्त को वोट अधिकार यात्रा निकलेगी. इसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल होंगे। सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि पीएम मोदी को केवल राहुल गांधी का ही नाम याद रहता है.

सुपौल जिले में 26 अगस्त को होने वाली वोट अधिकार यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस नेत्री और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने शनिवार को अतिथिगृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सुपौल पहुंच रहे हैं.
जनता की आवाज होगी यह यात्रा- रंजीत रंजन
सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह यात्रा महज राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि जनता के अधिकारों की आवाज है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें युवा, किसान, मजदूर और समाज के सभी तबके की भागीदारी सुनिश्चित होगी.
उन्होंने बताया कि यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं. पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
प्रेस वार्ता के दौरान सांसद ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखे हमले बोले. उन्होंने कहा, “जब भी प्रधानमंत्री भाषण देते हैं तो उन्हें सिर्फ राहुल गांधी का ही नाम याद रहता है. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार विपक्ष की ताकत और राहुल गांधी के बढ़ते प्रभाव से भयभीत है.”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर विपक्ष का नाम बार-बार प्रधानमंत्री की जुबान पर है, तो यह इस बात का सबूत है कि विपक्ष की आवाज दबाई नहीं जा सकती.”
विपक्षी एकता का प्रतीक बनेगी यात्रा- रंजन
रंजीत रंजन ने कहा कि सुपौल की यह यात्रा पूरे प्रदेश में विपक्षी एकता और जनता की उम्मीदों का प्रतीक बनेगी. उन्होंने सुपौल की जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सुपौल में एंट्री से जिले और आसपास के क्षेत्रों में सियासी तापमान और बढ़ गया है. स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है और कांग्रेस इस यात्रा को विपक्ष के लिए एक बड़े जनसमर्थन में बदलने की रणनीति पर काम कर रही है.
सांसद रंजीत रंजन ने अंत में कहा कि यह यात्रा न केवल कांग्रेस के लिए बल्कि समूचे विपक्ष के लिए जनता से सीधा जुड़ने और लोकतंत्र की लड़ाई को मजबूत करने का अवसर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























