Prashant Kishor: 'मुसलमान लालटेन में किरासन तेल बनकर...', अररिया में RJD पर प्रशांत किशोर का हमला
Bihar Assembly Election: अररिया पहुंचे प्रशांत किशोर ने राजद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के डर से मुसलमान राजद को वोट करते हैं. उन्होंने मुसलमानों को विकल्प भी सुझाए.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा में अभी समय है, लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनावी मैदान में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी उतरने को तैयार है. प्रशांत किशोर लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. यात्रा के दौरान जन सुराज प्रमुख का निशाना बिहार की राजनीतिक पार्टियां हैं.
प्रशांत किशोर ताबड़तोड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमला बोल रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने सीमांचल इलाके के अररिया में जनसभा को संबोधित किया. मुसलमानों को संबोधित करते हुए पीके ने राजद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बीजेपी के डर से मुसलमान लालटेन में किरासन तेल बन कर जल रहे हैं. राजद ने मुसलमानों को ठगने का काम किया. गलत रहनुमाओं को चुनने का खामियाजा मुसलमान भुगत रहे हैं."
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमानों को किसी से सीखने की आवश्यकता नहीं है. इस्लाम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दुर्दशा के कारण मुसलमान बच्चों से इंसाफ करने की हालत में नहीं हैं.
राजद पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर
जन सुराज प्रमुख ने कहा, "ठगने का काम करने वाली राजद के लालटेन में मुसलमान किरासन का तेल बनकर जल रहे हैं. रोशनी कहीं और हो रही है और आपके बच्चों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इस्लाम हक के साथ खड़ा होने की वकालत करता है. सच्चाई है कि मुसलमान तादाद के साथ खड़े हैं."
मुसलमानों को जानें क्या दिया विकल्प?
उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने मुसलमानों को रास्ता बताया है. मुसलमानों के पास वोट देने का विकल्प नहीं होने पर उन्होंने कहा, "हमने बिहार के पांच हजार से ज्यादा गांवों में पैदल यात्रा कर लोगों को जन सुराज का विकल्प दिया है. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आपने देख लिया. अब बारी है प्रशांत किशोर पर दांव लगाने की. आपका जीवन जनता का राज आने पर सुधरेगा."
ये भी पढ़ें- पटना में नहीं दिख रही सुरक्षा व्यवस्था, पुलिसकर्मी नदारद मेटल डिटेक्टर बना सौंदर्य की वस्तु, ADG ने दिए थे सख्त आदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















