बिहार चुनाव LIVE: 'उनको सत्ता में नहीं आना है', महागठबंधन पर जीतन राम मांझी का निशाना
Bihar Election Live: बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी एक क्लिक में पाएं यहां. राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप, पार्टियों में अंदरूनी अनबन, हर अपडेट मिलेगी यहां.
LIVE

Background
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, कन्हैया कुमार और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शामिल हैं.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रमुख राजेश राम, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला और सैयद नसीर हुसैन के साथ-साथ वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, तारिक अनवर, गौरव गोगोई, मोहम्मद जावेद और अखिलेश प्रसाद सिंह भी इस सूची में शामिल हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. ।राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामपंथी दलों वाले विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने बिहार चुनाव के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, मीरा कुमार, चरणजीत सिंह चन्नी, अलका लांबा, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी, शकील अहमद, रंजीत रंजन, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अनिल जयहिंद और राजेंद्र पाल गौतम के नाम भी पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.
बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच रविवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर ‘इंडिया’ गठबंधन का रुख और कड़ा होता दिखा, जहां तेजस्वी यादव और प्रमुख सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)-मार्क्सवादी लेनिनवादी (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने सत्ता में आने पर इस कानून को लागू नहीं करने का संकल्प दोहराया.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और विधान परिषद के सदस्य अब्दुल कारी साहेब द्वारा वक्फ कानून को “टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने” की धमकी पर उठे विवाद के एक दिन बाद तेजस्वी ने सीमांचल की चुनावी सभाओं में कहा कि नई सरकार बनने पर इस विवादित कानून को “कूड़ेदान में डाल दिया जाएगा”.
मुस्लिम बहुल उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों में आयोजित सभाओं में शामिल कटिहार में तेजस्वी को कांग्रेस के स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर का समर्थन मिला.
Bihar Election Live: महागठबंधन के घोषणापत्र पर क्या बोले मांझी?
महागठबंधन के घोषणा पत्र पर केंद्रीय मंत्री और HAM(S) के नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "उनकी क्या जवाबदेही है? अगर सत्ता में रहते तो अलग बात थी. ये जानते हैं कि इनको सत्ता में नहीं आना है. 2004 के पहले उनके माता-पिता की सरकार थी कितना पलायन रोका था?"
Bihar Election Live: महागठबंधन के घोषणापत्र पर बीजेपी का हमला
महागठबंधन के घोषणापत्र पर बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन का प्रण नहीं, तेजस्वी यादव का प्रण है. घोषणापत्र में किसी की तस्वीर नहीं है. राहुल गांधी की तस्वीर पहले से ही गायब थी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को ऐसी लोकल लुभावनी तस्वीर पेश करता है जिसमें न कोई रंग है न कोई बदलाव का संकल्प है. अपराध पर जीरो टॉलरेंस है लेकिन भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नहीं है.
Source: IOCL






















