Gopalganj Crime: गोपालगंज में आठ साल के बच्चे की हत्या, शव को तेजाब से जलाया
Gopalganj News: किडनैपिंग के चार दिन के बाद 10 जून को हरपुर गांव से दूर खरौनी गांव में बच्चे का शव मिला है. बच्चे के शरीर को तेजाब जैसा ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है.

Gopalganj Child Killed: गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने एक आठ वर्षीय बच्चे को अगवा करने के बाद मंगलवार को उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद शव को तेजाब से जला दिया गया. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौनी गांव की है. मृतक बच्चे की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, जो मुंशी यादव का पुत्र था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घर के पास से हुई थी किडनैपिंग
परिजनों का आरोप है कि 7 जून को घर के पास आई बारात में बिट्टू कुमार गया था, जहां पैसे का लालच देकर बच्चे को अगवा कर लिया गया. परिजनों के मुताबिक पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन समय रहते हुए पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
चार दिन के बाद 10 जून को हरपुर गांव से दूर खरौनी गांव में बच्चे का शव मिला है, जिसके शरीर को तेजाब जैसा ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है. परिवार के लोगों ने पड़ोस के रहने वाले लोगों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है.
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा भी कर लिया जाएगा.
शव मिलने से परिजनों में कोहराम
बता दें कि सोमवार को ही एसपी अवधेश दीक्षित ने बच्चे के अगवा होने के मामले की जांच की थी और परिजनों से घटना की जानकारी ली थी. वहीं, मंगलवार को हत्या के बाद शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है.
बच्चे की हत्या के बाद लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस ने अपहरण की सूचना पर कार्रवाई क्यों नहीं की. बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए कारगर कदम क्यों नहीं उठाया गया. क्या पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करेगी और बिट्टू के कातिलों की गिरफ्तारी कब तक होगी?
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम को गाजीपुर से लाया गया पटना, सामने आया VIDEO
Source: IOCL























