Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात, आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट जारी
बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में गुरुवार दोपहर से गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है. बिजली चमक रही है और तेज हवा भी चल रही है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

Bihar Disaster Management: बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है. विभाग ने शाम 6 बजकर 13 मिनट तक के लिए अलर्ट जारी किया है. लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील गई है. सभी 38 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
ये अलर्ट मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखिसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले के लिए जारी हुआ है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 10, 2025
राजधानी पटना में तेज बारिश
बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में गुरुवार दोपहर से गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है. बिजली चमक रही है और तेज हवा भी चल रही है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया था कि 11 अप्रैल तक बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.
बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों के कुछ स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी और तूफान आने की संभावना है. शेष जिलों के एक-दो स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी और तूफान आने की संभावना है. वहीं, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और सुपौल जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
इस दौरान उत्तर मध्य बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं उत्तर पश्चिम बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: 26/11आतंकी हमले के आरोपी की भारत वापसी पर नित्यानंद राय का बड़ा बयान, कहा- 'देशद्रोहियों का कल्याण...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























