Vijay Sinha: 'बंधुआ मजदूर या गुलाम...', बोले विजय सिन्हा- राहुल गांधी के इशारे पर बोलते हैं खरगे
Vijay Kumar Sinha: विजय सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र का पालन नहीं करती है, बल्कि वंशवादी राजनीति का पालन करती है. इसलिए वे लोग वास्तविक मुद्दों से बचते हैं.

Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बोस्टन में दिए गए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने सोमवार को जमकर निशाना साधा है. विजय सिन्हा ना केवल राहुल गांधी बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि खरगे सत्ता के लिए बंधुआ मजदूर या गुलाम की तरह व्यवहार करते हैं. राहुल गांधी विदेश में देश का अपमान करते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष चुप रहते हैं.
कांग्रेस-आरजेडी के साथ गठबंधन पर बोले
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि "वे आरजेडी के साथ गठबंधन कर रहे हैं, जिसने 'बिहार' शब्द को कलंक बना दिया और राज्य को बर्बादी की ओर धकेल दिया. उनके नेता 'युवराज' राहुल गांधी, जिनके इशारे पर खड़गे बोलते हैं, नेतृत्व के लिए अयोग्य हैं और अक्सर विदेश में रहते हुए देश का अपमान करते हैं. खरगे साहब इस पर चुप क्यों रहते हैं?
VIDEO | Patna: On Congress MP Rahul Gandhi’s remarks made in Boston, Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) says:
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2025
"Kharge ji behaves like a bonded labourer or a slave for the sake of power. He is forming an alliance with RJD that turned the word 'Bihar' into a… pic.twitter.com/KS2X9ITsYs
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र का पालन नहीं करती है, बल्कि वंशवादी राजनीति का पालन करती है. इसलिए वे लोग वास्तविक मुद्दों से बचते हैं और अप्रासंगिक बातें करते हैं. दरअसल राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश में चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
बोस्टन में क्या बोले राहुल गांधी?
बोस्टन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग 'समझौतावादी' है. इसे लेकर अब स्ता पार्टी के लोग राहुल गांधी पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि वो जानबूझ कर विदेशों में भारत की छवि खराब करने में लगे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तो उन्हें देशद्रोही तक करार दिया है.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Health: 19 दिन बाद दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हुए लालू यादव, बेटी मीसा के घर पर करेंगे आराम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























