Lalu Yadav Health: 19 दिन बाद दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हुए लालू यादव, बेटी मीसा के घर पर करेंगे आराम
Lalu Yadav: लालू प्रसाद यादव की 2 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें डॉकटरों ने दिल्ली एम्स रेफर कर दिया था.

RJD Supremo Lalu Yadav: आरजेडी सुप्रामो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दिल्ली एम्स से डॉक्टरों ने सोमवार को छुट्टी दे दी है. करीब 19 दिनों के इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स से निकल कर वो अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर रेस्ट के लिए कुछ दिन रहेंगे. पूरी तरह ठीक होने के बाद ही वो पटना आएंगे.
2 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर गए थे दिल्ली
दरअसल लालू प्रसाद यादव की 2 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें डॉकटरों ने दिल्ली एम्स रेफर कर दिया था. 2 अप्रैल को ही उन्हें दिल्ली एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद लालू प्रसाद अब स्वस्थ हैं.
बीते चार अप्रैल को दिल्ली एम्स में आरजेडी सुप्रीमो के घाव का सीनियर डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया था. उनकी पीठ और हाथ पर घाव था जो, शुगर की वजह से वो ठीक नहीं हो रहा था. ऑपरेशन के बाद उनकी हालत पहले से बेहतर है. फिलहाल परिवार के लोग उनकी तीमारदारी में लगे हुए हैं. लालू यादव को ब्लड शुगर है और इसकी वजह से वो लगातार परेशान रह रहे हैं. फिलहाल उनका बीपी और शुगर कंट्रोल में है.
जगदानंद सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात
वहीं इससे पहले प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी रविवार को एम्स में जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात की थी. बताया जाता है कि जगदानंद सिंह खुद भी अपना इलाज एम्स में करा रहे हैं. वो अक्सर चिकित्सकों को दिखाने दिल्ली एम्स जाते रहते हैं. इसके अलावा महागठबंधन के कई अन्य नेताओं ने भी लालू यादव से दिल्ली एम्स में जाकर उनका हालचाल लिया था.
ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी और NDA ऐसे लोग से शत्रुओं की तरह ही...', मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का मांझी ने दिया जवाब
Source: IOCL
























