Union Budget 2025: सम्राट चौधरी ने बजट में मिली सौगातों के लिए पीएम को दिया धन्यवाद, कहा- बिहार के लिए महत्वपूर्ण
सम्राट चौधरी ने कहा कि आईआईटी पटना को बढ़ावा देने लिए बड़ा सहयोग मिला है. बिहार में पर्यटन आधारित रोजगार बढ़ाने के लिए रामायण सर्किट और बौद्ध सर्किट के लिए 20 हजार करोड़ दिए गए, जिसका लाभ मिलेगा.

Deputy CM Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को बजट पेश होने के बाद पर प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी भरपूर प्रशंसा की. साथ ही केंद्रीय बजट में बिहार के हिस्सेदारी के लिए बिहार ओर से और सीएम नीतीश कुमार की ओर से पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पहले भी कई परियोजना में सहयोग मिला था और इस वर्ष भी बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले पीएम मोदी ने लिए हैं.
बिहार में तीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे
बिहार में राजगीर, सोनपुर और भागलपुर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए केंद्र सरकार से मांग की गई थी, जिस पर केंद्र सरकार ने आज सहमति दी है. मखाना के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया. पश्चिमी कोशी नगर के लिए केंद्र सरकार विशेष सहायता दी गई. बिजली के क्षेत्र में घरेलू उत्पाद के लिए ऋण उगाही की सुविधा मिलेगी, जिसमें 4 से 5 हजार करोड़ बिजली के लिए मिलेगा.
वहीं आईआईटी पटना को बढ़ावा देने लिए बड़ा सहयोग मिला है. बिहार में पर्यटन आधारित रोजगार बढ़ाने के लिए रामायण सर्किट और बौद्ध सर्किट के लिए 20 हजार करोड़ दिए गए, जिसका लाभ बिहार एक साथ-साथ अन्य राज्य को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 12 लाख तक आय में छूट दी गई, इसके लिए भी बधाई और धन्यवाद, MSME में 5 लाख तक क्रेडिट कार्ड के लिए नया स्कीम चलाया गया है. कैंसर केयर सेंटर बनेगा.
सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना
वहीं विपक्ष के आरोपों पर सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में इंडी गठबंधन के लोग कह रहे हैं यह बिहार का बजट है. कांग्रेस ने कहा यह बिहार का बजट है. जिन लोगों को निराशा हाथ लगी वे बयान दे रहे हैं, क्योंकि उनके पास काम करने के लिए कुछ नहीं है. बता दें कि बिहार में विपक्ष ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Accident: मुजफ्फरपुर में कुंभ स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 4 लोग बुरी तरह घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















