बिहार में पिस्टल के बल पर छात्र का अपहरण, कार में बिठाया… समस्तीपुर से बेगूसराय की ओर भागे
Bihar Crime News: दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के काली चौक की घटना है. पुलिस के अनुसार मामला लेनदेन का सामने आ रहा है. दावा किया गया कि जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा.

समस्तीपुर में मंगलवार (26 अगस्त, 2025) की शाम एक छात्र का अपहरण कर लिया गया. दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के काली चौक स्थित दो मंजिले मकान पर बने लाइब्रेरी की घटना है. शाम के करीब आधा दर्जन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर यह काम किया. छात्र की पहचान शेखपुरा निवासी विकास झा (25 वर्ष) के रूप में हुई है.
एक दिन पहले ही विकास ने लिया था एडमिशन
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को देखा. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास ने एक दिन पहले ही उस लाइब्रेरी में एडमिशन लिया था. आज बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लाइब्रेरी में घुसकर उसके मुंह में गमछा बांधकर जबरन नीचे लाए और चार चक्का गाड़ी में बिठाकर बेगूसराय की ओर भाग निकले.
लेनदेन का लग रहा मामला, पुलिस कर रही छापेमारी
घटना की जानकारी विकास के साथी छात्रों ने तुरंत उसके भाई को दी. सूचना के बाद ही परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. घटना के बाद मार्केट परिसर में दहशत का माहौल हो गया. घटना के संबंध में विकास के परिजन और भाई ने कुछ नहीं बताया. घटनास्थल पर मौजूद एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने लाइब्रेरी के संचालक सहित अन्य लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि मामला लेनदेन का सामने आ रहा है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस छापेमारी कर रही है.
खबर लिखे जाने तक इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं हो सकी थी. माना जा रहा था कि परिजन समस्तीपुर पहुंचेंगे उसके बाद वे लोग शिकायत दर्ज कराएंगे. फिलहाल इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. अपहरण की घटना को लेकर कानून-व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं. युवक के बरामद होने या जांच के बाद ही इसके पीछे का कारण पता चलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















