सांसद शांभवी चौधरी को मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा, लिस्ट में 2 और नेता भी शामिल
Bihar News: वाई श्रेणी में आठ लोग सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं. एक-दो कमांडो और बाकी पुलिस के जवान होते हैं. अभी इसी महीने छह और नेताओं की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी.

बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले कई नेताओं की सुरक्षा इन दिनों बढ़ाई जा रही है. अब गृह विभाग की ओर से तीन और नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है. तीन नेताओं में दरभंगा से बीजेपी के सांसद गोपालजी ठाकुर, समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा से विधायक राजेश कुमार शामिल हैं. इन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.
बताया जाता है कि पिछले दिनों राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा वर्गीकरण को लेकर हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया था. इसके बाद गृह विभाग ने डीजीपी और विशेष शाखा को पत्र लिखकर संबंधित सांसदों और विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बता दें कि वाई श्रेणी में आठ लोग सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं. एक-दो कमांडो और बाकी पुलिस के जवान होते हैं.
अभी छह नेताओं की बढ़ाई गई थी सुरक्षा
गौरतलब हो कि अभी इसी महीने छह और नेताओं की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी. इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) के साथ जेड प्लस श्रेणी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जेड श्रेणी, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. वहीं जेडीयू के विधान पार्षद नीरज कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. इन छह नेताओं में से सांसद पप्पू यादव काफी पहले से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
शांभवी चौधरी का दरभंगा में हुआ था विरोध
बता दें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के एक हाई स्कूल में 22 अगस्त को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शांभवी चौधरी का विरोध हुआ था. उनके पिता और जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी भी इस मौके पर थे. वे मंच से ही भड़क गए थे. कह दिया था, "मुझे आपका वोट नहीं चाहिए." लोगों ने हाथ में 'शांभवी वापस जाओ' और 'रोड नहीं तो वोट नहीं' लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की थी.
यह भी पढ़ें- रेवंत रेड्डी ने बिहार में आकर बढ़ा दिया सियासी पारा, BJP फायर, DNA तक पहुंच गई बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















