Bihar Crime News: नवादा में व्यवसायी की हत्या, घटना के बाद फूटा लोगों का आक्रोश, सड़क जाम कर मुआवजे की मांग
Businessman Murder Nawada: नवादा के प्रजातंत्र चौक पर काफी संख्या में लोग सड़क पर उतर गए. पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा और नौकरी देने की मांग करने लगे.

नवादा: बिहार के नवादा में एक 45 वर्षीय व्यवसायी सुबोध कुमार आर्या की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. सुबोध नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड के रहने वाले थे. शुक्रवार की सुबह उनका शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. प्रजातंत्र चौक को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसके साथ ही सड़क पर उतरे व्यवसायियों ने जमकर हंगामा किया और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग करने लगे. साथ ही एक नौकरी भी देने की मांग की.
धान खरीदने के लिए घर से निकले थे
इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सुबोध गुरुवार की शाम घर से पकरीबरावां धान खरीदने के लिए निकले थे. देर शाम तक घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की गई. उनका मोबाइल भी बंद था. शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. कहा कि किसने किया है उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. निर्मम तरीके से चाकू गोदकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.

मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर घटना के बाद व्यवसायी सुबोध के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद मृतक की पत्नी सविता आर्या पूरी तरह बेसुध हो गई है. सुबोध का एक बेटा है और दो बेटियां हैं. पत्नी के सामने अब तीन-तीन बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. नवादा में व्यवसायी की हत्या के बाद अन्य व्यवसायियों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला. सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. लोगों को समझाया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मना करता रहा दूल्हा लेकिन किसी ने नहीं सुनी बात, वरमाला के बाद स्टेज पर ही मौत, जानें मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























