Bihar Crime News: नालंदा में बदमाशों ने शख्स को पहले मारी दो गोली, फिर रेत दिया गला, मौत से बवाल
Nalanda News: सिलाव थाना इलाके के लक्ष्मीपुर गांव का मामला है. मंगलवार को एक शख्स ताड़ के पेड़ पर चढ़ा था, नीते उतरा तो उसे गोली मार दी.

नालंदा: बिहार के नालंदा में मंगलवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग में बदमाशों ने एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया. दिनदहाड़े बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. मामला सिलाव थाना इलाके के लक्ष्मीपुर गांव का है. बताया जाता है कि बदमाश ने एक व्यक्ति के शरीर में पहले दो गोली मारी, उसके बाद धारदार हथियार से उसका गला रेत कर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की जब नजर पड़ी तो घटना की जानकारी सिलाव थाना की पुलिस और राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार को दी गई. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
पहले गोली मारी फिर रेत दिया गला
मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव चौधरी के पुत्र खेलावन चौधरी के रूप में हुई है. खेलावन के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि सुबह पिता ताड़ के पेड़ पर चढ़ने गए थे. वह जैसे ही नीचे उतरे, उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे उनके शरीर में दो गोली लग गई. दोनों पास आए और गला रेत दिया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली, भारी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए.
परिजनों से चल रही पूछताछ
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिसने भी घटना को अंजाम दिया उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. राजगीर डीएसपी ने यह भी बताया कि मामला गंभीर है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वही टेक्निकल एविडेंस को भी इकट्ठा किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- क्या 2024 का चुनाव वास्तव में CBI और ED लड़ेगी? ललन सिंह ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, शेयर किया पुराना वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























