बिहार में अब भैंस के नाम पर साइबर ठगी, पशु विभाग के नाम पर जाल में फंसाया, फिर…
Bihar Cyber Fraud: पूरा मामला नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव का है. बांका डीएसपी मुख्यालय सह साइबर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है.

Banka Cyber Fraud: देश भर में साइबर ठगी का जाल ऐसे फैल रहा है कि लोगों को जाल में फंसाने के लिए ठग एक से एक कहानी बना रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बांका से आया है जहां भैंस के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी कर ली गई है. इस मामले में पीड़ित शख्स ने बीते गुरुवार (06 फरवरी) को बांका के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. कहा है कि उसके साथ 49 हजार 500 रुपये की ठगी हुई है.
पूरा मामला नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव का है. इस गांव के रहने वाले रूपेश कुमार यादव ने शिकायत दर्ज कराई है. रूपेश ने बताया कि एक फरवरी को उसे एक नंबर (8306546977) से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वो पशुपालन विभाग से बोल रहा है. भैंस दिलाने की बात कहते हुए उसने आधार कार्ड और फोटो मांगा. इस पर रूपेश ने अपना आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भेज दिया. इसके बाद उक्त साइबर ठगों ने रूपेश का एक परमिशन कार्ड बनाया. कहा कि भैंस को शाम में गाड़ी पर लोड कर भेज दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने रूपेश से पांच हजार रुपये मोबाइल नंबर 7722805546 पर भेजने को कहा.
…और धीरे-धीरे इस तरह करके मांगे गए रुपये
साइबर ठग ने अगले दिन फिर फोन किया. कहा कि रास्ते में कुछ दिक्कत आ गई है इसलिए 12 हजार 500 रुपये और भेजने होंगे. रूपेश ने फिर पैसे भेज दिए. इसके बाद साइबर ठगों ने रूपेश से 12 हजार 500 रुपये और फिर इसके बाद 17 हजार 500 रुपये और भेजने को कहा. रूपेश ने ये पैसे भेज दिए.
इसके बाद ठग ने एक घंटे बाद 18 हजार रुपया और मांगा. इस पर रूपेश को ठगी का एहसास हुआ. उसने 18 हजार रुपये नहीं भेजे. इस पर ठग ने कहा कि दो हजार रुपये भेज दो. भैंस दो घंटे में घर पहुंच जाएगा. इसके बाद रूपेश ने 2 हजार रुपये भी भेज दिए, लेकिन मवेशी नहीं आया. रूपेश ने दोबारा फोन किया तो तो ठग ने 18 हजार मांगे और मना करने पर गाली-गलौज करने लगा. इस तरह रूपेश से कुल 49 हजार 500 रुपये ठग लिए गए.
बांका डीएसपी मुख्यालय सह साइबर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. जल्द इसका उद्भेदन हो जाएगा. उन्होंने लोगों को साइबर ठगी के मामलों से बचने के लिए सतर्क रहने की बात कही.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में 6 साल के बेटे को पिता ने मार डाला, स्कूल से बुलाकर लाया और काटी गर्दन, चौंका देने वाली वजह बताई
Source: IOCL





















