बिहार: समस्तीपुर में BJP नेता की हत्या, कंप्यूटर की दुकान पर बदमाशों ने गोलियों से भूना
Bihar Crime News: समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र की घटना है. घटना के पीछे क्या कारण है यह पता नहीं चला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिहार के समस्तीपुर में बुधवार (24 दिसंबर, 2025) की शाम एक शख्स की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रूपक सहनी (उम्र 23-24 साल के करीब) के रूप में की गई है. वे बीजेपी से जुड़े थे और पंचायत अध्यक्ष थे. रूपक के भाई दीपक सहनी बीजेपी जिला आईटी सेल के संयोजक हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रूपक सहनी खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट स्थित अपनी कंप्यूटर की दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे उन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से रूपक सहनी गंभीर रूप से घायल होकर दुकान में ही गिर गए. करीब पांच से छह गोली लगी है.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए. मौके पर जुटे ग्रामीण जख्मी हालत में रूपक को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस को घटनास्थल से खोखा मिला है. साथ ही एफएसएल की टीम को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को खंगालेगी जिससे कुछ सबूत मिल सकता है. घटना के पीछे क्या कारण है यह पता नहीं चला है.
डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि मरने वाले का नाम रूपक सहनी बताया जा रहा है. उम्र 23 वर्ष के आसपास घर वाले बता रहे हैं. अभी परिजनों से बात हो रही है. परिजन बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. अभी घटना के बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं. ये लोग ग्राम शादीपुर के रहने वाले हैं. विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी चल रही है. टेक्निकल टीम आई है. फॉरेन्सिक टीम आ रही है. एक भी अपराधी नहीं बचेगा, चाहे कोई कहीं भी रहे.
यह भी पढ़ें- बिहार: बेगूसराय में JDU के छात्र नेता को सुबह-सुबह मारी गोली, जिम जाने के दौरान हुई घटना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















