Bihar Updates Highlights: बिहार विधानसभा सत्र की तिथि की हुई घोषणा, NDA सरकार के लिए होगा खास
Bihar Politics News Highlights: नीतीश कुमार ने रविवार को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं, सोमवार को ईडी की टीम आरजेडी नेता लालू यादव से दिन भर पूछताछ करती रही.

Background
Bihar News: बिहार में एक बार फिर नई सरकार बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रविवार (28 जनवरी) को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. इनके अलावा विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, संतोष सुमन और सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. अब नई सरकार बनने के बाद आज सोमवार (29 जनवरी) को आगे की प्रक्रिया देखने को मिलेगी.
इससे पहले रविवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा, "...जहां थे वहीं फिर आ गए हैं और अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं." इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "नीतीश कुमार एनडीए में वापस आ गए हैं, ये हमारे लिए हर्ष का विषय है. बिहार ने हमें जो जनादेश दिया था वह एनडीए को दिया था. जेडीयू और नीतीश कुमार का स्वाभाविक गठबंधन एनडीए ही है."
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
बिहार में नई सरकार बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी. बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनने पर की भी बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बिहार में बनी एनडीए की सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.''
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का जताया आभार
पीए मोदी की ओर से बधाई मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी. एक्स पर लिखा, "मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है. जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है. केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी."
तेजस्वी यादव बोले- क्रेडिट क्यों न लें?
सियासी उथल-पुथल पर तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया. कहा, "नीतीश कुमार पहले भी आदरणीय थे आज भी आदरणीय हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों का मुद्दा था लोगों को नौकरी मिले, बिहार का विकास हो हमारा यही मुद्दा रहा है." मुख्यमंत्री की ओर से आरजेडी द्वारा क्रेडिट लेने के मामले पर दिए गए बयान पर तेजस्वी ने कहा कि कोई क्रेडिट क्यों न ले? हमारे 79 विधायक हैं, उनके 45, तो हम क्रेडिट क्यों न लें?
Land for Job scam: लालू यादव से ईडी की पूछताछ हुई समाप्त
लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने आरजेडी चीफ लालू यादव से पूछताछ की. ईडी की टीम लगातार नौ घंटे तक पूछताछ करती रही. सुबह 11 बजे लालू यादव ईडी के कार्यालय पहुंचे थे. अब मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी ने बुलाया है.
Bihar Politics: 12 फरवरी से होगा बिहार विधान सभा का सत्र
बिहार विधान सभा का सत्र 12 फरवरी से होगा. एनडीए की सरकार बनने के बाद इसकी घोषणा आज हो गई. यह सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. सीएम नीतीश कुमार ने इस सत्र से ठीक पहले महागठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हो गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























