बिहार: सर्पदंश से बच्चे की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में उझले रहे परिजन, समय पर नहीं पहुंचाया अस्तपाल
हालात बिगड़ने पर स्थानीय लोग बच्चे को नजदीक के ही झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास ले गए. स्थिति गंभीर देखते हुए ओझा ने बच्चे को अस्पताल ले जाने को कहा. ऐसे में परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में अंधविश्वास के चक्कर में लड़के की मौत का मामला सामने आया है. मामला जिले के छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड नंबर-14 की है. मिली जानकारी अनुसार शनिवार की शाम उक्त वार्ड निवासी धर्मदेव सिंह का 12 साल का बेटा रोहित कुमार अन्य दिनों की तरह पड़ोस में ही ट्यूशन पढ़ने के लिए गया हुआ था.
ट्यूशन पढ़ने गया था बच्चा
इसी दौरान सीढ़ी पर चढ़ने के क्रम में वहां बिल में पहले से मौजूद विषैले सांप ने उसे डंस लिया. दर्द होने पर ट्यूशन में मौजूद अन्य बच्चों ने रोहित के मां को पूरी बात बताई, जिसके बाद रोहित की मां उसे ट्यूशन से घर ले आई. स्थानीय लोगों ने बिरनी और विषैले कीड़े के काटने की बात कह कर लगभग आधे घंटे से अधिक का समय व्यर्थ कर दिया.
हालात बिगड़ने पर स्थानीय लोग बच्चे को नजदीक के ही एक झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास ले गए. स्थिति गंभीर देखते हुए ओझा ने बच्चे को अस्पताल ले जाने को कहा. ऐसे में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे फारबिसगंज रेफर कर दिया. लेकिन फारबिसगंज पहुंचने से पहले ही रोहित की मौत हो गई.
विषैले सांप को भी मार डाला
सर्पदंश से हुई मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सीढ़ी को छेनी-हथौड़े से तोड़ा, जिसके अंदर में एक गेहूमन सांप था. उस सांप को भी लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. छोटे बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरा गांव गमगीन है. बेटे की याद में मृतक की मां बार-बार बेहोश हो जा रही है.
नोट: एबीपी बिहार ऐसे किसी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता. ऐसे किसी भी पतिस्थिति में जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें -
Exclusive: नए अवतार पर बोले पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय- 'कुछ नया नहीं, आम बात है'
बिहार: शराब तस्करों के अड्डे से SHO की बाइक जब्त, थाने के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















