Bihar Cabinet Expansion Highlights: राजभवन में संजय सरावगी, मोती लाल प्रसाद और कृष्ण कुमार मंटू समेत बीजेपी के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, CM नीतीश रहे मौजूद
Bihar Cabinet Expansion: कई ऐसे मंत्री थे जिनके पास दो या तीन-तीन विभाग थे. ऐसे में अब जो नए मंत्री बने हैं उनके बीच विभाग का बंटवारा कर दिया जाएगा. कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी.

Background
Bihar Cabinet: बिहार में बुधवार (26 फरवरी) को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया. कई ऐसे मंत्री थे जिनके पास दो या तीन-तीन विभाग थे. इन मंत्रियों के विभाग अब कम कर दिए जाएंगे. जो विभाग इनसे लिया जाएगा वो नए मंत्रियों को दे दिया जाएगा.
पहले नीतीश कैबिनेट में कुल 30 मंत्री थे. इसके बाद दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया तो 29 हो गए. विस्तार के बाद सात मंत्रियों ने शपथ ली. इस तरह अब कुल मंत्रियों की संख्या 36 हो गई है. चुनाव है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया. बीजेपी कोटे से कुल सात विधायक मंत्री बने हैं.
बिहार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास तीन-तीन विभाग है. संतोष कुमार सुमन की बात की जाए तो उनके पास भी तीन विभाग है. मंगल पांडेय, नीतीश मिश्रा, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, सम्राट चौधरी, नितिन नवीन और प्रेम कुमार के पास 2-2 विभाग है. इनके विभाग अब कम कर दिए जाएंगे. बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव है तो माना जा रहा है कि इस नजरिए से भी कैबिनेट विस्तार हुआ है.
मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले शुरू हो गई राजनीति
बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार दबाव में हैं. मंत्रिमंडल विस्तार का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री का होता है, लेकिन अब बीजेपी इस अधिकार को अपने पास ले चुकी है. नीतीश कुमार बीजेपी के सामने नतमस्तक हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या सीएम नीतीश ईडी-सीबीआई से डर रहे हैं?
बीजेपी के अंदर ही खेल चल रहा: एजाज अहमद
आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी के अंदर ही खेल चल रहा है. दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दिया, लेकिन हवाला उन्होंने एक व्यक्ति एक पद का दिया है. अगर पार्टी का संविधान कहता है तो इतनी देर इस्तीफा देने में क्यों लगाया? बीजेपी के अंदर ही खेल चल रहा है. आने वाले दिनों में इस सरकार का ही विस्तार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- मंत्री बनने से चूक गए BJP के ये दिग्गज नेता, भूमिहार, राजपूत और यादव से इनका पत्ता साफ
Bihar Cabinet Expansion Live: बीजेपी कोटे के सभी 7 नए मंत्रियों को सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. बीजेपी के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. ये सभी बीजेपी कोटे से मंत्री बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्य मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "सभी को बधाई."
#WATCH | Patna | After State Cabinet expansion, Bihar CM Nitish Kumar says, "Congratulations to everyone." pic.twitter.com/kUME7GIdbC
— ANI (@ANI) February 26, 2025
Bihar Cabinet Expansion Live: बिहार में बीजेपी के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. अब बिहार सरकार में 36 मंत्री हो गए हैं. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में बीजेपी के सभी सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल ने सभी नए मंत्रियों को बधाई भी दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















