Bihar Board 12th Result 2023: साइंस में आयुषी ने किया टॉप, आर्ट्स में मोहद्दिसा, कॉमर्स में सौम्या और रजनीश का जलवा
Bihar BSEB Inter Result 2023 Live Updates: बिहार बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 21 मार्च को रिजल्ट दोपहर दो बजे जारी होगा.

Background
Bihar Board Intermediate Result Date 2023: बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बहुत जल्द उनका यह इंतजार समाप्त होने वाला है. बिहार बोर्ड की ओर से अभी तक डेट नहीं आने के चलते छात्र परेशान हैं. बार-बार आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. कई छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी नोटिस देख रहे हैं कि कोई जानकारी मिले. हालांकि आज कल में इसकी घोषणा हो सकती है कि 12वीं का रिजल्ट बोर्ड कब जारी करेगा.
कब आएगा इंटर का रिजल्ट? (Kab Aayega Inter Ka Result)
12वीं के छात्र लगातार वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर रहे हैं कि बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट कब आएगा. सोशल मीडिया पर बिहार बोर्ड के नाम पर एक ट्विटर हैंडल से सूचना दी गई कि 22 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाएगा. हालांकि यह पुख्ता नहीं माना जा रहा है क्योंकि ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. इतना ही नहीं बल्कि बिहार बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर भी इस बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में 22 मार्च को रिजल्ट आएगा या नहीं इस पर संशय है.
रविवार तक हुआ था वेरिफिकेशन का काम
बता दें कि रिजल्ट में पारदर्शिता के लिए 14 मार्च से टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू किया गया था जो शनिवार (18 मार्च) तक पूरा हो गया. इसमें बिहार के लगभग 400 वैसे टॉपर्स थे जिनका अंक 90 प्रतिशत के आसपास या उससे ज्यादा था. उन्हें कॉल करके बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय बुलाया गया था और वेरिफिकेशन किया गया. वेरिफिकेशन में बुलाए गए सभी छात्र-छात्राओं से कुछ सवाल किए गए थे. सभी विषयों के टीचर मौजूद थे. सभी विषयों पर 1-2 प्रश्न पूछे गए थे. साथ में राइटिंग को भी मिलाया गया. हालांकि पूरा नहीं होने के चलते रविवार को भी वेरिफिकेशन का काम किया गया था.
बिहार बोर्ड वेबसाइट लिंक (Bihar Board Website Link)
बिहार बोर्ड के छात्र रिजल्ट इन तमाम वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे. शुरुआत में लिंक कई बार नहीं खुलते हैं. एक साथ रिजल्ट चेक करने के कारण ऐसी समस्या कई बार आती है.
शिक्षा मंत्री ने दी शुभकमानाएं
शिक्षा मंत्री ने मंगलवार 2.30 बजे के बाद रिजल्ट की घोषणा की. सभी संकाय में प्रथम स्थान लड़कियों ने हासिल किया है. प्रो. चंद्रशेखर ने सभी छात्रों और उनके माता पिता को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Bihar Board Result: टॉपर की लिस्ट जारी
विज्ञान में आयुषी नंदन ने टॉप किया है. आर्ट्स में पूर्णिया की मोहद्दिसा टॉपर बनी हैं. कॉमर्स में सौम्या और रजनीश टॉपर बने हैं. आयुषी को 94.8 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं. वह खगड़िया की रहने वाली हैं. वहीं दूसरे स्थान पर हिमांशु कुमार और तीसरे स्थान पर औरंगाबाद के शुभम चौरसिया हैं जिनको 94.4 प्रतिशत मिले हैं. तीसरे नंबर पर अदिति कुमारी जो सारण की रहने वाली हैं. 94.2% अंक मिला है.
Source: IOCL























