Bihar Breaking News Highlights: जीतन राम मांझी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान गिरफ्तार, पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजा
Bihar 5th January Updates: बिहार में आज से दो बड़ी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत हुई. इसके साथ ही बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का बर्थडे है. देखें दिन भर के अपडेट्स.

Background
पटना: बिहार में गुरुवार पांच जनवरी से दो बड़े सियासी यात्रा की शुरुआत होने वाली है. एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश आज से प्रदेश भ्रमण यात्रा पर निकलेंगे तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होने वाली है. नीतीश कुमार सूबे के कई सारे जिले में जाकर विकास कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही लोगों की समस्या को भी सुनेंगे. उनकी इस यात्रा को लेकर कई सारे कयास लगाए जा रहे. यात्रा के लिए नीतीश बुधवार को पश्चिम चंपारण जिला के लिए रवाना हो चुके हैं.
एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद ललन सर्राफ ने मुख्यमंत्री को समाधान यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि रात में वाल्मीकि नगर में ही सीएम रुके थे. पांच जनवरी को पश्चिम चंपारण से औपचारिक तौर पर यात्रा शुरू हो जाएगी. ये यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जो बीते कुछ महीने से पूरे देश में जारी है इसकी गुरुवार पांच जनवरी से बिहार में शुरुआत है. इसमेंं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे. ये यात्रा बांका के मंदार पर्वत से शुरू होगी. भागलपुर, खगड़िया, सुपौल होते हुए कई जगह ये यात्रा जाएगी. यात्रा में कांग्रेस के भी कई बड़े नेता शामिल होंगे. हालांकि इसमें राहुल गांधी भाग नहीं लेंगे. ये यात्रा आगामी पांच दिनों यानी कि 10 जनवरी तक बिहार में जारी रहेगी. इसके बाद आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी.
पांच जनवरी को भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का जन्मदिन है. पवन सिंह को भोजपुरी का पावर स्टार कहा जाता है. पवन सिंह अक्सर विवादों से भी घिरे रहते हैं. हालांकि उनके बर्थडे के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह से भी तलाक होने वाला है. इसे लेकर भी वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.
किशनगंज में वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी मामले का खुलासा
हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन पर किशनगंज में पत्थरबाजी हुई थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने तीन नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है. गौरतलब है कि बीते तीस दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा एनजेपी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिसके बाद तीन जनवरी को इस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी. इस घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था.
डीआईजी नवीन चंद्र झा ने अपराध नियंत्रण को लेकर दिया निर्देश
डेहरी स्थित शहाबाद डीआईजी कार्यालय में डीआईजी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को क्षेत्र के चारों जिलों के एसपी के साथ बैठक की. रोहतास-भोजपुर समेत चार जिलों के एसपी के साथ बैठक की गई. इसमें अपराध नियंत्रण को लेकर दिया निर्देश गया. रोहतास के एसपी विनित कुमार, भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव, कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा और बक्सर एसपी मनीष कुमार मौजूद थे.
Source: IOCL























