Bihar Breaking News Highlights: मुजफ्फरपुर में शिक्षा मंत्री के विरोध में प्रदर्शन, नवादा में बाइक चोर गिरोह का खुलासा
Bihar 12 January Updates: बिहार में बुधवार को शिक्षा मंत्री द्वारा दिए बयान से बवाल मच गया है. इधर, नीतीश कुमार गुरुवार को यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे. यहां देखें दिन भर के अपडेट्स.

Background
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज सातवां दिन है. गुरुवार को वह यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचने वाले हैं. बुधवार को मधुबनी, बक्सर पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया था. नीतीश ने मधुबनी में मिथिला हाट का उद्घाटन किया था. इसके साथ ही जातीय जनगणना को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ये बिहार के लोगों के हित में है. आज दरभंगा पहुंचकर वहां के विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इससे पहले सीएम सीवान, हाजीपुर, चंपारण समेत कई अन्य जगह जा चुके हैं. सभी जगह मुख्यमंत्री जीवीकी दीदीयों के कार्यक्रम में संवाद कर रहे हैं.
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को रामचरित्र मानस को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है जिससे बिहार के सियासी गलियारों में आग भड़की है. विपक्ष का ताबड़तोड़ बयान आ रहा है. इसके साथ ही अन्य बीजेपी नेताओं के भी निशाने पर आ गए हैं. गुरुवार को भी सबसे हॉट मुद्दा यही रहने वाला है. बुधवार को तो बिहार के शिक्षा मंत्री ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे. लोगों का कहना है कि उनकी ये बातें हिंदुओं के मानदंडों के खिलाफ है. वो हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं. बिहार में बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया है. गुरुवार को भी इस मुद्दे पर बयानों का दौर जारी रहेगा.
बिहार में ठंड के कारण लोगों की हालत खस्ता है. कई जिलों में स्कूल बंद बढ़ा दिए गए हैं. सोमवार को स्कूल खुलने का अनुमान है. वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को घने कोहरे के चपेट में बिहार के कई जिले रहे. शीतलहर का प्रकोप जारी है. हालांकि हलकी धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. वहीं यातायात बुरी तरह से प्रभावित है. कई सारी ट्रेनें लेट हैं. फ्लाइट्स के रूट बदले जा रहे हैं. कई फ्लाइट्स तो लेट हो रही हैं. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया है. रोहतास, कटिहार, औरंगाबाद और किशनगंज के तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है.
बांका में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार शाम एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम चंदन कुमार बताया जा रहा है. इस घटना के बाद अज्ञात ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रजौन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर पत्थरबाजी
बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के काफिले पर पत्थरबाजी में बाल-बाल बचे अश्वनी चौबे. मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है. बक्सर के बनारपुर गांव में पुलिस के द्वारा हुई महिलाओं और बच्चों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद लोगों में आक्रोश है. वहीं, इस घटना के बाद बक्सर पहुंचे सांसद को इस गांव के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























