Bihar News Today HIGHLIGHTS: मधेपुरा में 12 तो सहरसा में 2 लाख की लूट, नवादा में युवक की मौत, पढ़ें आज की छोटी-बड़ी खबरें
Bihar Breaking News Updates: पीएम मोदी के आने को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विधानसभा भवन दुल्हन की तरह सजकर तैयार है. यहां जानिए बिहार की पल-पल की बड़ी खबरें.

Background
Bihar Latest News Updates 11 July 2022: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 जुलाई को पटना आने वाले हैं. इसको लेकर पटना में रूट बदले रहेंगे. हार्डिंग रोड समेत 10 मार्गों पर कल दिन में चार बजे से वाहन नहीं चलेंगे. पीएम मोदी बिहार भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 70 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सबसे अधिक एयरपोर्ट और विधानसभा परिसर में ये तैनात रहेंगे.
एयरपोर्ट से विधानसभा तक बढ़ी रहेगी आज चौकसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में दो घंटे रहेंगे. डीएम से लेकर एसएसपी तक तैयारी में लगे हैं. लगातार शहर का निरीक्षण भी किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आज भी विधानसभा परिसर, एयरपोर्ट समेत तमाम जगहों पर पुलिस और अधिकारियों की नजर रहेगी. पीएम मोदी 12 जुलाई की शाम 5.20 मिनट पर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से 5.55 में सीधे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे और आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लगाएंगे जनता दरबार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार (CM Nitish Kumar Janta Darbar) कार्यक्रम भी है. लोग अपनी समस्याओं को लेकर आज पहुंचेंगे जहां सीएम नीतीश उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निदान करेंगे.
बिहार में हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज
बिहार में कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) का आंकड़ा भी तेज से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में बिहार में 421 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज (Coronavirus Active Case Bihar) 2103 हो गए हैं. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. सबसे अधिक पटना में (Patna Coronavirus) 167 नए मरीज मिले हैं. खास कर पटना, मुजफ्फरपुर, गया और खगड़िया में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं.
Madhepura News: मधेपुरा में करंट लगने से युवक की मौत
मधेपुरा जिले के साहूगढ़ टोला में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की सोमवार को मौत हो गई. युवक शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था, इसी दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल के सामने रोड जाम कर दिया. मृतक अजय यादव साहूगढ़ टोला का रहने वाला था.
Bihar News: 15 जुलाई को पटना आएंगे यशवंत सिन्हा
पटना के आरजेडी कार्यालय में सोमवार को महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई. बैठक में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल के नेता मौजदू रहे. इसके बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 15 जुलाई को पटना आ रहे हैं. वे विपक्षी दलों के विधायक और विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























