AIMPLB के धरने में शामिल हुए लालू तो BJP नेता ने ली चुटकी, 'मुसलमान भाइयों को खुश करने के लिए…'
Bihar Politics: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हर चीज में कुछ न कुछ अच्छा और बुरा होता है. किसी भी बात का समर्थन उसकी योग्यता के आधार पर करना चाहिए.

Bihar News: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. पटना में एनएनआई से बातचीत के दौरान दिलीप जायसवाल से पूछा गया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया गया था उसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए थे. इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी बात का विरोध या किसी भी बात का समर्थन उसकी योग्यता के आधार पर करना चाहिए. हर चीज में कुछ न कुछ अच्छा और बुरा होता है.
'मुसलमानों को खुश करने के लिए धरने पर बैठे'
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन की बात चल रही है जिससे कुछ अच्छा ही होना है. आरजेडी के लोग मुसलमान भाइयों को खुश करने के लिए धरने पर बैठ गए. इससे पहले क्या हम इस पर चर्चा कर सकते हैं क्या कि वक्फ बोर्ड कानून में भी कुछ संशोधन होना चाहिए?
बीजेपी नेता ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में भी पहले सती प्रथा थी. सती प्रथा में जब पति की मुत्यु होती थी तो पत्नी भी अपने आपको आग में समर्पित कर देती थी, लेकिन जब सनातन धर्म में ये महसूस हुआ कि सती प्रथा ठीक नहीं है तो उसमें बदलाव आया.
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने IMPLB द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर कहा, "किसी भी बात का विरोध या किसी भी बात का समर्थन उसकी योग्यता के आधार पर करना चाहिए। हर चीज में कुछ न कुछ अच्छा और बुरा होता है। वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन… pic.twitter.com/Z93tIDrNZt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025 [/tw]
'अगर सुधार की गुंजाइश है तो सभी को सोचना चाहिए'
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को सिर्फ इसलिए कि लोगों को खुश करना है तो सपोर्ट करना या विरोध करना उचित नहीं. उसके मेरिट पर जाना चाहिए कि उसकी क्वालिटी में कोई बदलाव किया जा सकता है क्या? इंसान अपने जीवन में भी बहुत सारे सुधार करता है. अगर सुधार की कोई भी गुंजाइश है तो उसके बारे में सभी को सोचना चाहिए.
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव भी बीते बुधवार को गर्दनीबाग में आयोजित धरना में शामिल हुए थे. इसके अलावा जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर और कई अन्य पार्टियों के बड़े नेता भी मुस्लिम संगठनों का समर्थन करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: एक अप्रैल से शुरू होगा महापर्व चैती छठ, तैयारियों में जुटा पटना जिला प्रशासन, DM ने दिए ये निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























