'डबल इंजन' की सरकार में रोड क्यों नहीं बना? विधायक पवन यादव से युवक ने किया सवाल, वीडियो वायरल
BJP MLA Pawan Yadav Video Viral: पवन यादव कोर्ट जा रहे थे. जाम में फंस गए तो रास्ते में लिफ्ट लेकर वे गए. इसी दौरान विधायक से रोड को लेकर सवाल किया गया था.

भागलपुर के कहलगांव से बीजेपी के विधायक पवन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे मंगलवार (05 अगस्त, 2025) को कोर्ट जा रहे थे, लेकिन रास्ते में (कहलगांव-घोघा के पास) जाम में फंस गए. ऐसे में एक बाइक वाले से लिफ्ट लेकर वे कोर्ट जाने लगे. इस दौरान बाइक पर पहले से दो युवक सवार थे. बाइक चालक ने विधायक से पूछा कि डबल इंजन की सरकार में रोड क्यों नहीं बना है? इस पर पवन यादव ने ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर उनका बयान वायरल हो गया.
पवन यादव ने कहा, "देखिए भाई, संवेदक को हम लोगों ने दो साल से कहा है कि यहां पुल-पुलिया पहले बनाओ. ये कहना नहीं मानता है. ये पुल-पुलिया बना लिया रहता तो आज परेशानी का घर नहीं होता. इसलिए संवेदक को फिर से कह रहे हैं कि आप काम बढ़िया से लगाइए."
एक बाइक पर ट्रिपल लोड, बिना हेलमेट...
दूसरी ओर इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन लोगों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना है. एक तरफ ट्रिपल लोडिंग और दूसरी तरफ बिना हेलमेट, इसको लेकर भी लोग कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.

वीडियो देख आरजेडी ने किया हमला
उधर वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार (07 अगस्त) को आरजेडी ने हमला किया. एक्स पर लिखा है, "लिफ्ट मांगकर अपनी ही निकम्मी सरकार की पोल खोल बैठे भागलपुर के कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव! कहा ठेकेदार सुनता नहीं है सरकार का!"
आगे लिखा, "जब हर निर्माण कार्य और परियोजना से आधा आधी रकम ये "सुशासन" वाले नेतागण और अधिकारी कमीशन के रूप में वसूल लेंगे तो काम क्या होगा? गौरतलब है कि NTPC निर्माण कार्य में बाधा व रंगदारी वसूली का मामला कहलगांव विधायक पर पहले से ही चल रहा है! शुक्र है कि भाजपा की संस्कृति के अनुसार भाजपा विधायक ने दूसरे भाजपा विधायक विनय बिहारी की तरह यह सवाल पूछे जाने पर बंदूक नहीं तनवा दी!"
Source: IOCL





















