'सनातन का उभार हुआ है', नई दिल्ली में हुई भगदड़ पर हरिभूषण ठाकुर का बयान, लालू यादव पर बरसे
New Delhi stampede: बीजेपी विधायक ने कहा कि ये व्यवस्था की चीज नहीं है आस्था की चीज है. आस्था के कारण इतने लोग उमड़ रहे हैं, जो व्यवस्था फेल हो रही है. ये दुखद है. आगे से इसका ख्याल रखा जाएगा.

Haribhushan Thakur Bachaul: नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर रविवार को बिस्फी विधानसभा से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दुख जताया. भगदड़ में बिहार के भी 9 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. इसे लेकर विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सनातन और हिंदुत्व का उभार हुआ है. ये व्यवस्था की चीज नहीं है आस्था की चीज है और आस्था के कारण इतने लोग उमड़ रहे हैं, जो व्यवस्था फेल हो रही है. ये दुखद है हमलोग पीड़ा में हैं. आगे से इसका ख्याल रखा जाएगा.
'सनातन की शिकायत करना विपक्ष के खून में है'
वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसके लिए रेलवे की नाकामी और सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. इस पर विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष किस तरह से कोरोना के टीका पर भी सवाल उठाते थे और वैक्सीन भी ले लिए.
उन्होंने कहा कि विपक्ष सवाल भी उठाता है और जाकर स्नान भी कर लेता है. सनातन को कोसना और सनातन की शिकायत करना उनके खून में है. एक वोट बैंक को खुश करने के लिए ऐसा करते हैं, लेकिन एक बहुत बड़ा वोट बैंक उनसे दूर हो रहा है.
हरिभूषण ने लालू यादव के बयान पर किया पलटवार
वहीं लालू यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि लालू तो स्वयं रेल मंत्री थे तो कई घटना हुई, तो कितनी बार इस्तीफा दिए. लालू यादव बेल पर हैं. लालू सजायाफ्ता हैं. उनके बोलने का बिहार में अब कोई मतलब नहीं है. ये आस्था की चीज है. इस आस्था के जनसैलाब में व्यवस्था फेल हो रही है. ये व्यवस्था की चीज नहीं है. आस्था की चीज है.
ये भी पढ़ेंः भतीजे की शादी में जा रही थीं बक्सर की आशा देवी, नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ ने ले ली जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















