भतीजे की शादी में जा रही थीं बक्सर की आशा देवी, नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ ने ले ली जान
Buxar Woman Died: बक्सर की आशा देवी महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की भीड़ में फंस गईं और उनकी जान चली गई. उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है.

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है. घटना में सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या बिहार से है. यहां के 9 लोगों की मौत हुई है. रेलवे ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में जान गंवाने वाली बक्सर की एक महिला भी शामिल हैं, जिनके परिवार वाले काफी गमगीन हैं.
दरअसल बक्सर की आशा देवी एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए घर जा रही थीं. वह महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की भीड़ में फंस गईं और उनकी जान चली गई. मृतक महिला के एक परिजन ने बताया कि आशा देवी अपने भतीजे की शादी में शामिल होने आ रही थीं, तभी यह दुखद घटना घटी. परिवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे उनकी मौत की सूचना मिली.
Buxar, Bihar: A stampede at New Delhi Railway Station on Saturday night claimed 18 lives, including 9 from Bihar. Among the deceased was Asha Devi from Buxar, who was traveling home for a family wedding. She got caught in the rush of passengers heading to the Maha Kumbh and lost… pic.twitter.com/hqxgbmHdPJ
— IANS (@ians_india) February 16, 2025
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. भगदड़ में समस्तीपुर के तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं नवादा के भी दो लोगों की मौत हुई है.
घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीब मर रहे हैं. सरकार को चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि एक बार हादसा हुआ तो इन लोगों ने सबक नहीं लिया. दोबारा हुआ फिर यह लोग वही कर हैं. कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह लोग चाह रहे हैं कोई बड़ा हादसा हो. रेल दुर्घटना तो लगातार हो रही है. प्लेटफार्म पर लोग मर रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















