Bihar Accident: मधुबनी में NH पर बीजेपी विधायक की गाड़ी बाइक से टकराई, MLA अरुण शंकर प्रसाद समेत 3 लोग घायल
Madhubani Accident: कुत्ते को बचाने के क्रम में दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई, घटना में विधायक का वाहन और मोटरसाइकिल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. विधायक समेत तीनो लोग जख्मी हो गए.

MLA Arun Shankar Prasad: मधुबनी में शनिवार दोपहर एनएच 527बी पर बीजेपी विधायक की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. जयनगर से कलुआही जाने के क्रम में सड़क पर एक कुत्ते को देखकर बाइक सवार दूसरी तरफ आकर उनकी गाड़ी में टकरा गया. टक्कर में दोनों गाड़ी एक दूसरे में गुथ सी गई और दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. खजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद सड़क दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी से किसी तरह बाहर निकले.
संविधान दिवस कार्यक्रम में झंझारपुर जा रहे थे विधायक
जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोग और बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद भी घायल हो गए. विधायक को घुटने में चोट लगी है. अन्य घायलों का जयनगर अनुमंडल हॉस्पिटल में इलाज जारी है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि जयनगर से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनको कलुआही होते हुए झंझारपुर जाना था, जहां पार्टी की तरफ से संविधान दिवस कार्यक्रम झंझारपुर में शामिल होना था. खजौली विधायक अपने वाहन से अंगरक्षक और पीए के साथ जयनगर से कलुआही एक कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे. कलुआही जाने के क्रम में जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी एनएच 527बी सड़क पर एसएसबी कैम्प के समीप कलुआही की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति और एक लड़का सवार होकर जयनगर की ओर आ रहे थे.
उन्होंने कहा कि उसी दौरान सड़क पर अचानक से एक कुत्ता आ गया. बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित हो गई और विधायक का वाहन भी अनियंत्रित हो गया. कुत्ते को बचाने के क्रम में दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे विधायक का वाहन और मोटरसाइकिल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. सड़क दुर्घटना में विधायक और मोटरसाइकिल सवार तीनो लोग भी जख्मी हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गाड़ी में सवार विधायक और अन्य लोगों को स्थानीय लोगों को सहयोग से काफी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया.
बीजेपी विधायक खतरे से बाहर, चल रहा इलाज
उन्होंने बताया कि अपनी गाड़ी से निकलने के बाद विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बाइक सवार लोगों की स्थिति को देखते हुए उनको अस्पताल भेजने के लिए सड़क पर चलते हुए गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. गाड़ी नहीं मिलने पर उन्होंने एम्बुलेंस को भी फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही एक निजी गाड़ी को रोककर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां भाजपा विधायक समेत मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति और लड़के का इलाज जारी है. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रोनित ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर किया जाएगा. दुर्घटना में बीजेपी विधायक को घुटने में चोट लगी, लेकिन वो खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, RJD के इस बड़े नेता ने थामा नीतीश की पार्टी का दामन, PK समर्थक भी JDU के साथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























