एक्सप्लोरर
VIDEO: किसने बांध दी तेजस्वी की आंखों पर पट्टी? आई लालू परिवार में दरार! BJP ने जारी की AI वीडियो
BJP AI Video: बीजेपी ने एक जोरदार एआई वीडियो अपने एक्स हैंडल से पोस्ट की है, जिसमें लालू यादव के परिवार में आई दरार को दिखाया गया है.

बीजेपी ने जारी की एआई वीडियो
Source : BIHAR BJP POST
बिहार की राजनीति में आरजेडी ने कई AI वीडियो बना कर सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर हमला बोला है. अब बीजेपी ने भी शुक्रवार एक जोरदार एआई वीडियो अपने एक्स हैंडल से पोस्ट की है, जिसमें लालू यादव के परिवार में आई दरार को दिखाया गया है.
बीजेपी ने एआई वीडियो पोस्ट में क्या लिखा?
बीजेपी ने एआई वीडियो पोस्ट में लिखा है, "हम समय बानी. हम देखले बानी कि महाभारत में संजय, धृतराष्ट्र के आंख बन गइल रहलें. अब हम देखत बानी, हरियाणा से आइल एगो संजय कइसे तेजस्वी के आंख पर पट्टी बांध देले बा आ परिवार में फूट डाल देले बा." ये वीडियो बीजेपी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय के एक्स पर भी पोस्ट की गई है.
हम समय बानी... हम देखले बानी कि महाभारत में संजय, धृतराष्ट्र के आँख बन गइल रहलें। अब हम देखत बानी, हरियाणा से आइल एगो संजय कइसे तेजस्वी के आँख पर पट्टी बाँध देले बा आ परिवार में फूट डाल देले बा।pic.twitter.com/PB1ZHTguKd
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 19, 2025
पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर
दरअसल बिहार की राजनीति में इन दिनों एआई वीडियो के जरिए पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. चुनाव के लेकर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है. अब इस वीडियो को लेकर आरजेडी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है, ये देखना होगा. बता दें कि पार्टी और परिवार से निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने परिवार और पार्टी के अंदर जयचंदो की बात कई बार कही है. उन्होंने नाम लेकर भी बताया है कि उनके और पार्टी के खिलाफ कौन साजिश रच रहा है. अब बीजेपी की ओर से जारी ये वीडियो घी में आग डालने का काम करेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
जनरल नॉलेज
Advertisement
Source: IOCL

























