Begusarai Accident: बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर, ऑटो और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, कई लोग घायल
Begusarai Road Accident: बेगूसराय टोल टेक्स के समीप एनएच 31 पर खड़ी एक ट्रक में ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग सवार थे. हादसे में एक की मौत हो गई.
Youth dead In Begusarai road accident: बेगूसराय में इन दिनों वाहनों की रफ्तार लगातार लोगों की जान ले रही है. ऐसा एक दिन भी नहीं गुजरता है, जिस दिन तेज रफ्तार के चककर में जान ना जाती हो. इसका मुख्य कारण है ट्रेफिक अव्यवस्था और वाहनों पर अत्यधिक सवारी बैठना. ताजा मामला जिले के लाखो थाना क्षेत्र का है, जहां तेज रफ्तार से आ रही एक ऑटो ने खड़ी ट्रक को ठोक दिया. इस टक्कर मे ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए जबकि एक यात्री की मौत हो गई.
पुलिस ने ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकाला
मृतक यात्री की पहचान बलिया थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद सोल्जर के रूप मे हुई. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल लोगों में दो महिला साहित चार लोग हैं. घायलों दो की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के ही चंदन कुमार और मोहम्मद हसन के रूप मे पहचान हुई है. हादसे की सूचना लाखो थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार जैसे ही मिली वो अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ऑटो मे फंसे घायलों को बाहर निकाला. उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
एनएच 31 पर खड़ी ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर
थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बलिया से सवारी लेकर एक सीएनजी चालित ऑटो तेज गति से आ रही थी, जिसने टोल टेक्स के समीप एनएच 31 पर खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग सवार थे. सवार यात्रिओं में मोहम्मद सोल्जर की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं घायल में दो महिला भी है और तीन पुरुष हैं. घायल लोगों में दो लोग काफी गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद सभी लोगों को इलाज के सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की करवाई पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: बेगूसराय में लड़की की भेष में युवक करता था डांस कार्यक्रम, जिगरी दोस्त ने क्यों कर दी हत्या? जानें वजह