Pappu Yadav: राहुल गांधी के साथ वैन पर नहीं चढ़ पाने पर पप्पू यादव बोले, 'हमें अगर जहर पीना पड़े तो भी...'
इंडिया गठबंधन के मार्च के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कुछ नेता एक ओपन वैन पर सवार हुए. इसी दौरान पप्पू यादव ने भी वैन पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पप्पू यादव को वैन पर चढ़ने से रोक दिया गया.

बिहार बंद के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ वैन पर नहीं चढ़ने को लेकर पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम गिर गए थे, हमारे बैक साइड में चोट लग गई थी. उस मंच में सभी नेता थे वहां नहीं चढ़ पाए उससे हमारा कोई अपमान नहीं हुआ है. हमारा रिश्ता जनता से है उसके लिए एक बार नहीं एक लाख बार अगर अपमानित होना पड़े तो भी हमें दुःख नहीं होगा. ऐसे अपमान से कोई मतलब नहीं है जनता सर्वोपरि है, जनता ही हमारे लिए भगवान है उसके लिए हमें अगर जहर पीना पड़े तो भी गलत नहीं होगा.
महागठबंधन के सभी बड़े नेता रहे शामिल
दरअसल वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान को लेकर बुधवार को महागठबंधन की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया था. इनकम टैक्स गोलंबर से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकाला गया. मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन के तमाम प्रमुख नेता थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक ट्रक सवार थे, लेकिन पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को इस पर नहीं चढ़ने दिया गया. फजीहत हो गई. वह वापस लौट गए. मार्च में शामिल नहीं हुए. पप्पू यादव को जिस तरह से ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
एबीपी न्यूज से पूरे मसले पर उन्होंने बातचीत की. पप्पू यादव ने कहा कि भले ही हम ट्रक पर नहीं चढ़ पाए लेकिन कांग्रेस, राहुल गांधी, जनता के दिल में हम हैं. चक्का जाम, बिहार बंद का आह्वान मैंने किया था. कांग्रेस की विचारधारा अपने नेता राहुल गांधी के प्रति मेरा समर्पण है. भले जितना अपमानित होना पड़े, मैं कांग्रेस राहुल जी के लिए समर्पित हूं. मेरा डेडिकेशन हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहेगा. राहुल गांधी ही मेरी नेता हैं. मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कोई भी बने, हीरो पप्पू यादव ही है.
'वोटर लीस्ट पुनरीक्षण अभियान को रोका जाए'
उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि वोटर लीस्ट पुनरीक्षण अभियान को रोका जाए. इस अभियान के जरिये गरीबों का वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा. जिस तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं वह गरीबों के पास नहीं हैं. बता दें पप्पू यादव ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किया था, लेकिन तकनीकी रूप से वह कांग्रेस में शामिल नहीं हो पाए. निर्दलीय उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गये. कांग्रेस का समर्थन करते हैं लेकिन बुधवार को जिस तरह से उनको महागठबंधन के मंच पर जगह नहीं दी गई उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, तेजस्वी यादव को मिला घटक दलों के बड़े नेताओं का साथ

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL