Bihar Election: तेजस्वी यादव का मंत्री जीवेश मिश्रा पर बड़ा आरोप, 'नकली दवा बेचने के मामले में जा चुके हैं जेल'
Bihar Election 2025: दरभंगा में मंत्री जीवेश मिश्रा ने पत्रकार को भद्दी गालियां दीं. पुलिस ने शिकायत नहीं ली. पत्रकार और समर्थक एफआईआर और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और प्रशासन पर सवाल उठे हैं.

बिहार के नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार और कानून व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस वार्ता की. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि मंत्री जीवेश मिश्रा ने एक यूट्यूब पत्रकार को जब वोट चोरी और अन्य संवेदनशील सवाल पूछने पर जवाब दिया, तो भद्दी गालियां दीं और उस पर हमला भी किया.
तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी करते हुए यह भी आरोप लगाया कि मंत्री जीवेश मिश्रा पहले नकली दवा बेचने के मामले में जेल भी जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए भारी अपराध किए हैं, और इस बात के वीडियो भी जनता के सामने लाए जाएंगे.
क्या पूरा मामला?
घटना के बाद पत्रकार पुलिस के पास शिकायत लेकर गए, ताकि मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सके. हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि क्या कानून सबके लिए समान है, अगर है तो मंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि प्रशासन और मंत्रियों के बीच ऐसी जोड़ी बन गई है कि अपराध करने पर भी पकड़ नहीं होगी.
'पत्रकारों की एफआईआर दर्ज करें प्रशासन'
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पत्रकारों के साथ यह स्थिति है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या भरोसा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल उठाया कि क्या मंत्री ने पत्रकार की मां और बहन की गालियां दीं और अगर यह सही है तो उन्हें मंत्री पद से हटाकर जेल भेजा जाना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में चुनाव के दौरान ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो जनता और विपक्ष प्रदर्शन करेंगे.
नहीं हुई कार्रवाई तो बिहार बंद जैसे उठाएं जाएंगे कदम- तेजस्वी
तेजस्वी यादव और उनके समर्थक अब दरभंगा जा रहे हैं और पत्रकार के साथ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि कानून के प्रति ढील और मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर बिहार बंद जैसे कदम उठाए जा सकते हैं.
कानून और प्रशासन पर सवाल
उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री घूस लेते हुए, लोगों को गालियां देते हुए और हत्या जैसे मामलों में भी कानून से बरी रह जाते हैं. तेजस्वी यादव ने इसे बिहार में 'जंगलराज' बताया और कहा कि अगर उनकी सरकार होती तो ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई होती.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























