Election 2025: क्या बिहार में खत्म हो जाएंगे नीतीश कुमार? JDU ने दिया जवाब, RJD को लेकर कह दी ये बड़ी बात
Bihar Politics: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार से विपक्ष की राजनीति को छूतक लग गया है. मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूर्व से ही निर्धारित थी.

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: चुनावी राज्य बिहार में बुधवार (26 फरवरी) को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. एनडीए शासित प्रदेश में अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 13 और बीजेपी के 21 मंत्री हो गए हैं. विपक्ष बीजेपी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हावी होने के आरोप लगा रहा है. इस पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार (27 फरवरी) को कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विपक्ष की राजनीति को छूतक लग गया है.
नीरज कुमार ने अब भी गठबंधन के नेता नीतीश कुमार ही हैं. बीजेपी के कोटे का स्थान पहले से खाली था. संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत बिहार में 36 मंत्री बनने थे. यह संख्या अब पूरी हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूर्व से ही निर्धारित थी. ऐसे में इसमें किसी के उदय या समाप्त होने की बात नहीं है. नीतीश कुमार को कोई समाप्त नहीं कर सकता.
'25 से 30, फिर से नीतीश'
जेडीयू प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि 24 नवंबर 2005 से लगातार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) राजनीति में दंडवत कर रहा है. जब पिता (लालू यादव) दंडवत किए, तो उससे नीतीश कुमार खत्म नहीं हुए. अब पुत्र (तेजस्वी यादव) आए हैं. बिहार में नीतीश कुमार के खत्म होने की कोई संभावना नहीं है. जनता हमारे साथ है. गठबंधन के घटक दल नारा लगा रहे हैं कि '25 से 30, फिर से नीतीश'.
'भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से उभर रही'
विश्व बैंक के भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताने और दुनिया भर के निवेशकों को भारत में निवेश की सलाह पर नीरज कुमार ने कहा, "दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से उभर रही है. हमारा भू-भाग बड़ा है. वैश्वीकरण के इस दौर में मानव विकास सूचकांक को बेहतर बनाना हमारे लिए चुनौती है. निश्चित रूप से देश के अंदर निवेश की संभावना है. विश्व बैंक जिन शर्तों पर देश को अपनी सुविधा प्रदान करता है, उसमें हमारी साख बरकरार है. ऐसे में स्वाभाविक है कि विश्व बैंक हमारे सहायतार्थ खड़ा होगा.
यह भी पढ़ें: 'गलती से एक सीट भी आ गई तो…', नीतीश कुमार की पार्टी JDU पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























