Bihar Election: महागठबंधन में ओवैसी की पार्टी को लेकर कांग्रेस का दो टूक जवाब, सीट शेयरिंग पर जल्द फैसला
Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावरू ने कहा ओवैसी की पार्टी पर फैसला लालू यादव बताएंगे. पारस और जेएमएम पर बातचीत जारी है. 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग स्पष्ट हो जाएगी.

दिल्ली में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस की मंगलवार (9 सितंबर) को बैठक हुई. इस बैठक के बाद से बिहार की सियासत में महागठबंधन के स्वरूप और संभावित सहयोगियों को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है. इस बीच कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अलावरू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम बातें कहीं. उन्होंने साफ किया कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने की चर्चाओं से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है.
कृष्णा अलावरू ने बताया कि ओवैसी ने महागठबंधन में आने को लेकर लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है. इस पर उन्होंने कहा, "इस मामले में कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है. यह पत्र लालू जी को लिखा गया है, इसलिए इस पर वही स्पष्टीकरण देंगे." कांग्रेस नेता ने दो टूक कहा कि ओवैसी की पार्टी से जुड़ी चर्चा में कांग्रेस प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है.
आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ हमारी महत्वपूर्ण बैठक हुई।
— Krishna Allavaru (@Allavaru) September 9, 2025
इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर कैंपेन, मेनिफेस्टो, कैंडिडेट का चुनाव जैसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई और आगे की रणनीति तैयार की गई।
बिहार में कांग्रेस का काम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में हम… pic.twitter.com/cWHxcXnMGL
सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन जल्द कर देगा औपचारिक घोषणा
कृष्णा अलावरू ने पशुपति कुमार पारस की पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों को महागठबंधन में शामिल करने की चर्चाएं जारी हैं और इस दिशा में बातचीत सकारात्मक है. उन्होंने भरोसा जताया कि बहुत जल्द सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन औपचारिक घोषणा कर देगा.
15 सितंबर तक सीट बंटवारे को लेकर साफ हो जाएंगी सभी बातें
सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि पार्टी ने अपनी लिस्ट राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर समन्वय समिति (कोऑर्डिनेशन कमिटी) में विस्तार से चर्चा चल रही है. अलावरू ने दावा किया कि 15 सितंबर तक सीट बंटवारे को लेकर सभी बातें साफ हो जाएंगी और महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगा.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस को जितनी भी सीटें मिलेंगी, पार्टी उसमें कोई आपत्ति नहीं करेगी. अलावरू ने कहा, "अभी तक जो बातचीत हुई है उसमें माहौल सकारात्मक है. कांग्रेस महागठबंधन की मजबूती के लिए हर स्तर पर तैयार है और कोई विवाद नहीं होगा."
ओवैसी की पार्टी पर फैसला बताएंगे लालू यादव
कृष्णा अलावरू के इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर लचीलापन दिखाने के मूड में है. साथ ही, ओवैसी की पार्टी के शामिल होन या न होने पर अब सारी जिम्मेदारी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर है.
कुल मिलाकर, बिहार में महागठबंधन की चुनावी तैयारियों को लेकर जल्द ही तस्वीर साफ होने वाली है. कांग्रेस की ओर से मिले संकेत बताते हैं कि सीट बंटवारे और संभावित सहयोगियों पर 15 सितंबर तक अंतिम निर्णय हो सकता है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की रणनीति ठोस रूप ले लेगी.
Source: IOCL






















