Budget Session 2025: बिहार विधानसभा में पक्ष-विपक्ष की लड़ाई पिता तक आई, तेजस्वी यादव से भिड़े सम्राट चौधरी
Budget Session: सदन में एनडीए के मंत्रियों के साथ तेजस्वी यादव की कई बार बहस हुई, लेकिन माहौल उस समय गर्म हो गया, जब तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी आमने-सामने हो गए.

Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार विधानसभा में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम पर भी जमकर निशाना साधा. हालांकि मुख्यमंत्री उस समय सदन में मौजूद नहीं थे. इस बीच एनडीए के मंत्रियों के साथ तेजस्वी यादव की कई बार बहस हुई, लेकिन माहौल उस समय गर्म हो गया, जब तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी आमने-सामने हो गए.
शकुनी चौधरी के बारे में क्या बोले तेजस्वी
दरअसल तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी के बारे में कहा कि वो सीएम नीतीश और उनके बेटे को लेकर क्या-क्या बोलते थे, वह बताएं. तेजस्वी यादव की इस बात पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खड़े गए और उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि आपके पिता ने मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहा था? यह बताइए. तेजस्वी यादव ने कहा कि खड़े होकर सदन में बताइए कहिए कि गलत है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नाते जो बोलना वो बोलिए, इधर उधर की बात मत करिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी का बीजेपी की एक मीटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वह कह रहे हैं कि तेजस्वी नहीं, लालू पर अटैक करना है. वे पहले हमारे साथ थे, अभी बीजेपी में शामिल हुए हैं. वहीं सम्राट चोधरी ने तेजस्वी से कहा कि आपके पिता ने बिहार को लूटा है. लालू ने मुझे जेल भिजवाया था. स्पीकर ने तेजस्वी यादव को व्यक्तिगत हस्तक्षेप के लिए टोका. इस बीच तेजप्रताप ने सदन में खड़े होकर बीजेपी विधायकों को चेतावनी दी और कहा कि वे हंगामा न करें. फिर आरजेडी विधायकों ने तेजप्रताप को शांत कराया.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर भी निशना साधा
इससे पहले तेजस्वी यादव ने सदन में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर भी निशना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बयान दिया था कि मिशन अभी अधूरा है. बिहार में BJP का सीएम होगा तब अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए सरकार को खटारा और सिस्टम नकारा बताया है. तेजस्वी ने एक बार फिर सीएम थका हुआ बताया है.
ये भी पढ़ें: 'सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका हारा...', तेजस्वी यादव के संबोधन पर सदन में तू-तू मैं-मैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























