चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस में बदलाव, नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी, कितने मुस्लिम चेहरों को मौका?
Bihar Congress: एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 58 जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की सूची जारी की है. चुनाव को देखते हुए यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

Bihar Congress District President: बिहार में इसी साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है. इस बीच बिहार कांग्रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से बीते मंगलवार (01 अप्रैल, 2025) की देर रात बिहार के सभी 40 सांगठनिक जिलों में नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. चुनाव को देखते हुए यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है. लिस्ट में कई मुस्लिम चेहरों को मौका मिला है.
एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 58 जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की सूची जारी की है. अभी कुछ दिन पहले ही राजेश कुमार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी. अब जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. इसके पहले की बात करें तो कृष्णा अल्लावरु को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है.
पटना (शहर) के जिलाध्यक्ष बने शशि रंजन
जारी की गई लिस्ट के अनुसार देखें तो शशि रंजन को पटना (शहर) का जिलाध्यक्ष बनाया गया है जबकि रंजीत कुमार को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. सुमित कुमार सन्नी पटना ग्रामीण-1 के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि उदय कुमार चंद्रवंशी कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. गुरुजीत सिंह को पटना ग्रामीण-2 का जिलाध्यक्ष बनाया गया है और नीतू निशाद को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
Hon'ble Congress President has approved the proposal for the appointment of the Presidents of District Congress Committees of the Bihar Pradesh Congress Committee, as enclosed, with immediate effect. pic.twitter.com/BGTN7IA4nj
— Bihar Congress (@INCBihar) April 1, 2025
जिलाध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की लिस्ट देखें
अररिया- शाद अहमद
दरभंगा- दयानंद पासवान
पूर्वी चंपारण- शशि भूषण राय
गोपालगंज- ओम प्रकाश गर्ग
कटिहार- सुनील यादव, गुलाम शाहिद व सौरभ कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष)
किशनगंज- इमाम अली, शाहिबुल अख्तर (कार्यकारी अध्यक्ष)
मधेपुरा- सूर्य नारायण राम
मधुबनी- सुबोध मंडल
मुजफ्फरपुर- अरविंद मुकुल
पूर्णिया- विजेंद्र यादव
सहरसा- मुकेश झा, तारिणी ऋषिदेव (कार्यकारी अध्यक्ष)
समस्तीपुर- अबु तमीम
सारण- बच्चू प्रसाद बीरू
शिवहर- नूरी बेगम
सीतामढ़ी- रक्तू प्रसाद
सीवान- सुशील कुमार यादव
अरवल- धनंजय शर्मा
बांका- कंचन सिंह
बेगूसराय- अभय कुमार सर्जेंट
भागलपुर- परवेज जमाल
भोजपुर- अशोक राम
बक्सर- डॉ. मनोज कुमार पांडेय
गया- संतोष कुमार कुशवाहा, शहाबुद्दीन रहमानी और उदय मांझी (कार्यकारी अध्यक्ष)
जहानाबाद- इश्तियाक आजम, राम प्रवेश ठाकुर (कार्यकारी अध्यक्ष)
जमुई- अनिल कुमार सिंह, पुरुषोत्तम तांती (कार्यकारी अध्यक्ष)
कैमूर- राधे श्याम कुशवाहा
खगड़िया- अविनाश कुमार अविनाश, राजकिरण ठाकुर (कार्यकारी अध्यक्ष)
लखीसराय- अमरेश कुमार अनीश, अरविंद कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष)
मुंगेर- अशोक पासवान, मो. इनामुल हक (कार्यकारी अध्यक्ष)
नालंदा- नरेश अकेला
नवादा- सतीश कुमार
पटना टाउन- शशि रंजन, रंजीत कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष)
पटना ग्रामीण 1- सुमित कुमार सन्नी, उदय कुमार चंद्रवंशी (कार्यकारी अध्यक्ष)
पटना ग्रामीण 2- गुरुजीत सिंह, नीतू निशाद (कार्यकारी अध्यक्ष)
रोहतास- अमरेंद्र पांडेय
शेखपुरा- प्रभात कुमार चंद्रवंशी, रौशन कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष)
यह भी पढ़ें- बिहार-झारखंड वाले ध्यान दें! नई दिल्ली और जम्मू तवी की इन ट्रेनों की परिचालन अवधि में हुआ विस्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















