बिहार-झारखंड वाले ध्यान दें! नई दिल्ली और जम्मू तवी की इन ट्रेनों की परिचालन अवधि में हुआ विस्तार
Special Train: राजेंद्र नगर, दानापुर, गया एवं सहरसा से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. धनबाद से जम्मू तवी के लिए भी राहत मिली है.

New Delhi Jammu Tawi Special Train: गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. नई दिल्ली और जम्मू तवी जाने वाले यात्रियों के लिए यह राहत वाली खबर है. राजेंद्र नगर, दानापुर, गया एवं सहरसा से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए और धनबाद से जम्मू तवी के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.
नीचे देखें ट्रेनों की लिस्ट और डिटेल्स
गाड़ी सं. 02393- राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल: यह ट्रेन राजेंद्र नगर से 01.04.2025 से 30.04.2025 तक गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलाई जाएगी.
गाड़ी सं. 02394- नई दिल्ली-राजेंद्र नगर क्लोन स्पेशल: यह ट्रेन नई दिल्ली से 02.04.2025 से 01.05.2025 तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी.
गाड़ी सं. 03257- दानापुर-आनंद विहार स्पेशल: इसे अब दानापुर से 06.04.2025 से 27.07.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा.
गाड़ी सं. 03258- आनंद विहार-दानापुर स्पेशल: यह ट्रेन अब आनंद विहार से 07.04.2025 से 28.07.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
गाड़ी सं. 02397- गया-आनंद विहार स्पेशल: इस ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. यह अब गया से 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.
गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल: यह ट्रेन अब आनंद विहार से 07.04.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी.
गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल: यह ट्रेन अब गया से 01.04.2025 से 30.06.2025 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी.
गाड़ी सं. 03698 दिल्ली-गया स्पेशल: यह गाड़ी आनंद विहार से 02.04.2025 से 01.07.2025 तक सोमवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य छह दिन चलाई जाएगी.
गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल: यह ट्रेन सहरसा से 01.04.2025 से 09.04.2025 तक गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलेगी.
गाड़ी सं. 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल: यह गाड़ी सहरसा से 03.04.2025 से 11.04.2025 तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलाई जाएगी.
गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल: यह ट्रेन धनबाद से 01.04.2025 से 28.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी.
गाड़ी सं. 03310- जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल: यह ट्रेन जम्मूतवी से 02.04.2025 से 29.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलेगी.
यह भी पढ़ें- फिर से पदयात्रा पर निकलने जा रहे कन्हैया कुमार, बिहार के इस जिले से करेंगे शुरू, कर दिया ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























