Jyoti Singh: 'दो-चार दिनों में हो जाएगा क्लियर', ज्योति सिंह की राजनीति में एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट
ज्योति सिंह ने बताया कि वे एक समाज सेविका की तरह काम कर रही हैं. लोगों से संवाद स्थापित कर रही हैं, जो लोग उन्हें बुलाते हैं उनके घर वह जा रही हैं. लोगों से मिलजुल रही हैं.

Jyoti Singh: रोहतास में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा है कि आने वाले दो-चार दिनों के अंदर ही वह कोई न कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करेंगी. आने वाले समय में जिस किसी भी पार्टी से उन्हें मौका मिलेगा, वह चुनाव जरूर लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि किस सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं? इसकी घोषणा उसके बाद ही वह कर पाएंगी.
निजी कार्यक्रम में शामिल होने गईं थीं रोहतास
इसके लिए उनके फैंस को थोड़ा सा धैर्य रखना होगा. ज्योति सिंह डेहरी ऑन सोन में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान महिलाओं ने ज्योति सिंह का खूब स्वागत किया. उन्हें सिंदूर लगाया और खोईछा भी दिया. ज्योति ने बताया कि वे एक समाज सेविका की तरह काम कर रही हैं तथा लोगों से संवाद स्थापित कर रही हैं. जो लोग उन्हें बुलाते हैं उनके घर वह जा रही हैं. लोगों से मिलजुल रही हैं.
ऐसे में वे आने वाले दो-चार दिनों में कोई न कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करेंगी. खुलकर राजनीति में आएंगी. चुकी पिछले लोकसभा चुनाव में काराकाट में पवन सिंह के लिए उन्होंने बहुत प्रचार किया था. इस दौरान उनका रिश्ता घर-घर से भावनात्मक रूप से जुड़ गया है. बता दें कि चुनाव हारने के बाद अभिनेता पवन सिंह ने क्षेत्र को लगभग छोड़ दिया, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार क्षेत्र में बनी हुई हैं. शायद ही कोई महीना हो, जिस महीना ज्योति सिंह क्षेत्र का भ्रमण नहीं कर रही हों.
उन्होंने बताया कि वे पूर्व सांसद आनंद मोहन से भी मिलकर आई हैं. उनका भी आशीर्वाद उन्हें मिला है, क्योंकि राजनीति में जब आ गईं है, तो लोगों से मिलना जुलना सामान्य बातें हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह राजनीतिक पार्टी जॉइन करेंगी और विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेगीं.
ये भी पढ़ें: 'रमजान में टोपी पहनकर...', शाहनवाज हुसैन का तेजस्वी पर तंज, कहा- टीके पर टिप्पणी सही नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















