'रमजान में टोपी पहनकर...', शाहनवाज हुसैन का तेजस्वी पर तंज, कहा- टीके पर टिप्पणी सही नहीं
Shahnawaz Hussain: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आरजेडी के नेता आजकल सिर्फ़ टोपी पहनकर इफ़्तार पार्टियों में दिख रहे हैं. तेजस्वी यादव भी यही कर लें अगर टीका लगाने पर आपत्ति है.

Shahnawaz Hussain News: बिहार बजट सत्र के दौरान मंगलवार को तेजस्वी यादव के जरिए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को लेकर की गई टिप्पणी पर अब बीजेपी ने जवाब दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को कहा कि तेजस्वी यादव को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. वो लोग टोपी पहन कर घूमते हैं, घूमें किसी और के टीके पर टिप्पणी करना सही नहीं है.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव को टीका लगाने पर आपत्ति है कि सनातन पर आपत्ति है? उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा के ऊपर इस तरह की टिप्पणी करने का क्या मतलब है? इसका जवाब तो दें, क्योंकि विजय सिन्हा ने भी जवाब दिया कि आप भी टोपी पहन लें जाकर आपको टीका नहीं पसंद है.
शाहनवाज हुसैन ने ये भी कहा कि वैसे भी आरजेडी के नेता आजकल सिर्फ़ टोपी पहनकर इफ़्तार पार्टियों में दिख रहे हैं, तो तेजस्वी यादव भी यही कर लें, क्योंकि लालू यादव भी यही करते थे. अब तेजस्वी यादव भी यही कर रहे हैं और खुद ही कह रहा है कि उन्हें टीका पर आपत्ति है. दरअसल तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सदन में कहा था कि विजय सिन्हा टीका लगाते हैं, सनातन हैं और झूठ बोलते हैं. इसी पर शहनवाज ने उन पर पलटवार किया है.
शाहनवाज ने लालू यादव पर क्या कहा?
वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार ने सही कहा है कि लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सबसे बड़ा रोल उन्हीं का था. लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने में नीतीश कुमार ने ही सबसे बड़ी भूमिका निभाई है. यहां तक कि तेजस्वी यादव को भी उपमुख्यमंत्री बनाने में सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार की है. लालू यादव के परिवार को तो नीतीश कुमार की फोटो लगाकर रोज अगरबत्ती जलाकर आरती उतारनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'अबू आजमी को निलंबित करना…', औरंगजेब के मुद्दे पर विवाद के बाद क्या बोले शाहनवाज हुसैन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























