Begusarai News: साइको शूटर्स के आतंक पर एक्शन, 7 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड, नहीं पकड़े गए बदमाश
Seven Policemen Suspended: लापरवाही बरतने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. जांच के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है जो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम सड़क पर मची 'तबाही' के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में अभी तक दोनों साइको शूटर्स को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जांच के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है जो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. आधिकारिक रूप से कुल दस लोगों को गोली मारने की पुष्टि की गई है जिसमें एक शख्स की मौत भी हो गई है. सात गश्ती पदाधिकारियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई एसपी योगेंद्र कुमार ने की है.
इधर घटना के बाद बीजेपी के कई नेता बेगूसराय पहुंचे. जख्मी लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सरकार पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला. बिहार में जंगलराज की बात कही. विजय कुमार सिन्हा ने तो घटना को लेकर ट्वीट कर यहां तक कह दिया कि बेगूसराय में हुए गोलीकांड की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को गृह विभाग से इस्तीफा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, क्या 'PM मिशन' को पूरा करने का है प्लान?
आरजेडी विधायक ने बीजेपी पर ही लगाया आरोप
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरजेडी से साहेबपुर कमाल के विधायक सत्तानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव सदर अस्पताल में जख्मियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए इस घटना को बीजेपी पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. कहा कि प्रभारी मंत्री शमीम अहमद से बात हुई है. वह बेगूसराय पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पर अभी तक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से कोई बात नहीं हुई है.
सामने आकर जवाब दें मुख्यमंत्री: गिरिराज सिंह
घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडा राज, जंगलराज है. मुख्यमंत्री ने अपराधियों के सामने 2025 तक आत्मसमर्पण कर दिया है. एक तरफ कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हैं और दूसरी तरफ थाने के सामने से गोली मारकर अपराधी चले जाते हैं. आपकी पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. मुख्यमंत्री सामने आकर जवाब दें. एसपी का बयान क्या मायने रखता है?
यह भी पढ़ें- Darbhanga: जांच में दोषी पाया गया छात्राओं से 'गंदी बात' करने वाला प्रोफेसर, पढ़ें LNMU के कुलसचिव ने क्या कहा