Baba Siddique Shot Dead: वॉच मेकर से कैसे बॉलीवुड से लेकर सियासत तक सिद्दीकी ने बनाई पहचान? बिहार से था खास लगाव
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बिहार के रहने वाले सिद्दीकी लालू यादव के करीबी माने जाते थे.
Baba Siddique Shot Dead: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के सीनियर लीडर और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन्होंने हाल में ही कांग्रेस का दामन छोड़कर एनसीपी का हाथ थामा था. उनकी हत्या ऐसे समय में की गई है, जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बाबा सिद्दीकी मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के शेख टोली के रहने वाले थें.
सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा में अपने पिता अब्दुल रहिम के साथ वॉच मेकर का काम करने 1977 में मुंबई गए. अपने मेहनत के बल पर बाबा सिद्दीकी ने मुंबई युवा कांग्रेस का महासचिव बने फिर फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्त के संपर्क में आए उसके बाद फिर बाबा सिद्दीकी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार मुंबई के बांद्रा पूर्व से तीन बार विधायक बने और इसी दौरान उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया.
लालू यादव के थे काफी करीबी
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है कि बिहार से उनका कैसा रिश्ता था? सिद्दीकी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी माने जाते थे. बिहार जब भी आते थे तब लालू प्रसाद से जरूर मुलाकात करते थे. बिहार की राजनीति से उनका कोई लगाव तो नहीं रहा, लेकिन बिहार के विकास पर बात करते थे. बाबा सिद्दीकी का बचपन गोपालगंज के शेख टोली गांव में गुजरा.
गोपालगंज से था काफी लगाव
हाल ही में गोपालगंज आए बाबा सिद्दीकी ने अपने गांव के पुराने मित्र और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी. यहां एक सरकारी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा संबंधित सामग्री का वितरण भी किया था. बाबा सिद्दीकी ने अपने फेसबुक पर भी लिखा था कि 'गोपालगंज से मेरा बचपन जुड़ा है और यहां काफी दिनों बाद आया हूं.'
बाबा सिद्दीकी ने गोपालगंज में क्रिकेट अकादमी और क्रिकेट के क्षेत्र के विकास के लिए अहम योगदान दिए हैं. शिक्षा से जुड़ी हुई बात हुई या फिर क्रिकेट के विकास की बात हो, गोपालगंज के खिलाड़ियों को हमेशा मदद करते थे. आज उनकी हत्या की खबर सुनकर शेख टोली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग शोक संवेदना भी व्यक्त कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: पटना में हुआ था जन्म, पुश्तैनी घर गोपालगंज, बचपन को याद कर कभी बाबा सिद्दीकी ने लिखी थी ये बात