'अबू आजमी को निलंबित करना…', औरंगजेब के मुद्दे पर विवाद के बाद क्या बोले शाहनवाज हुसैन?
Aurangzeb Row: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अबू आजमी जान बूझ के इस तरह की बयानबाजी करके लोगों की भावनाओं से खेलने की कोशिश करते हैं. वे समाजवादी पार्टी पर भी भड़के.

Aurangzeb Row: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) की ओर से औरंगजेब के मुद्दे पर दिए बयान के बाद लगातार तमाम नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है. इसी बीच बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बड़ा बयान दिया है. शाहनवाज ने कहा कि अबू आजमी को निलंबित करना बिल्कुल सही फैसला है.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन समाजवादी पार्टी पर भी भड़के. उन्होंने कहा कि औरंगजेब की तस्वीर अपने दफ्तर में लगा लें. आगे उन्होंने कहा, "शिवाजी के राज में औरंगजेब की प्रशंसा करोगे तो यही होगा." बीजेपी नेता ने कहा कि अबू आजमी जान बूझ के इस तरह की बयानबाजी करके लोगों की भावनाओं से खेलने की कोशिश करते हैं.
अबू आजमी ने की थी औरंगजेब की तारीफ
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने बीते सोमवार को औरंगजेब की तारीफ की थी. अबू आजमी ने पत्रकारों से कहा था, "औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी. हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी." अबू आजमी के इस विवादित बयान के बाद से देश में सियासत तेज हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में कहा है कि, "अब आजमी को यूपी भेज दो इलाज कर देंगे."
अरविंद केजरीवाल पर क्या बोले शाहनवाज हुसैन?
दूसरी ओर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ नाम के आम आदमी हैं. महल चला गया तो अब विपश्यना में महल खोज रहे हैं. पंजाब को लेकर उन्होंने कहा कि किसान को पंजाब सरकार नजरअंदाज कर रही है. मुख्यमंत्री बैठक से उठ के चले जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Rabri Devi: 'नीतीश जी आए हैं तब देश बना है… बिहार बना है', राबड़ी देवी का मुख्यमंत्री पर तंज
Source: IOCL






















