Nawada News: नवादा में मिर्ची पाउडर से पुलिस पर हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल, डायल 112 गाड़ी के शीशे तोड़े
Police Attack: नवादा में पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. डायल 112 की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए. कई लोगों को हिरासत में लिया गया.

नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में नाली विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर दो बार हमला किया गया. पहले डायल 112 की टीम पर हमला हुआ और फिर जवाबी कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर मिर्च पाउडर से हमला किया गया. घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की है.
एक पक्ष ने किया पुलिस टीम पर हमला
बताया जाता है कि अकबर अली की पत्नी फरहाना खातून का पड़ोसियों से नाली बनाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान फरहाना का सिर फट गया. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो एक पक्ष ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
पुलिस के सामने उपद्रवियों ने दो युवकों की पिटाई कर दी. पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और विरोधी नारेबाजी की. वाहन का पिछला शीशा तोड़ दिया गया. चालक कुणाल गोस्वामी और एएसआई श्याम कुमार मिश्रा घायल हो गए. पुलिस टीम को थाना चौक तक खदेड़ दिया गया.
जब थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को सूचना मिली तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बजड़ा टीम के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान हमलावरों ने पुलिस टीम पर मिर्च पाउडर और केमिकल से हमला कर दिया. इसमें महिला सिपाही जायदा प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गईं, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया गया.
28 आरोपी और 2 नाबालिग हिरासत में
एएसआई प्रशांत कुमार, ओम प्रकाश कुमार और एएसआई अशोक पाल समेत कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लगभग दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर 28 आरोपियों और 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पटना में बीजेपी नेता की हत्या, खेत में पटवन के दौरान मारी गोली
Source: IOCL





















