Anand Mohan: 'उनके नाम पर हाय तौबा मचाया जा रहा है', आनंद मोहन की रिहाई पर JDU के मंत्री का सीधा जवाब
Anand Mohan News: आनंद मोहन इन दिनों मीडिया में छाए हुए हैं. उनकी रिहाई पर खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, शुक्रवार को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की.

पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई के बाद बिहार में इस मुद्दे पर खूब राजनीति हो रही है. विपक्ष सरकार को घेर रही है तो महागठबंधन के नेता सफाई दे रहे हैं. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने आनंद मोहन की परिहार पर शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार के पास अधिकार है. पहली बार राज्य सरकार ने यह प्रावधान नहीं किया है. आनंद मोहन के अलावा कोई और चेहरा होता तो हाय तौबा नहीं मचाई जाती. उनके नाम पर हाय तौबा मचाया जा रहा है. इस कानून के तहत कितने अनुसूचित जाति, कितने पिछड़े, कितने गरीब को छोड़े गए. यह नहीं कोई कह रहा है.
सुशील कुमार मोदी पर साधा निशाना
अशोक चौधरी ने कहा कि दरअसल सुशील कुमार मोदी कंफ्यूज हैं. कभी रिहाई को लेकर बात करते हैं तो कभी इस पर हाय तौबा कर रहे हैं, वे अपनी सुविधा के अनुसार राजनीति कर रहे हैं. आनंद मोहन दो बार सांसद रहे. उनकी पत्नी सांसद विधायक रही हैं. आनंद मोहन के जगह कोई और होता तो कोई नोटिस नहीं लेता. आनंद मोहन के अलावा और जो लोग छूटे हैं उन पर कोई सवाल नहीं हो रहा है.
'समानता लाने की कोशिश की जा रही है'
अनुसूचित जाति के आईएएस की हत्या मामले में आनंद मोहन को बचाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि आनंद मोहन ने 22 साल से भी अधिक की सजा काटी है. 15 साल आजीवन कारावास में काट चुके हैं उन्हें स्पेशल ईमिशन दिया गया है क्योंकि लोक सेवक के हत्यारे को स्पेशल ईमिशन देने का प्रावधान नहीं था इसीलिए संशोधन किया गया है. समानता लाने की कोशिश की जा रही है.
कई सवालों पर की बातचीत
आनंद मोहन सहित 27 लोगों की रिहाई को लेकर वाम दलों का धरना प्रदर्शन पर भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि हर दल का अपना विचार और अपना सिद्धांत होता है, वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात कर सकते हैं. हर पार्टी की अपनी आइडियोलॉजी होती है. विचारधारा के हिसाब से काम करती है वह अपने तरीके से काम कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव लंबे समय बाद बिहार आ रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उनके बिहार लौटने से उनके दल और उनके प्रशासन खुश होंगे और विरोधी नाराज होंगे. वहीं, विपक्षी एकता के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार, लालू यादव एक साथ बात कर रहे हैं. मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ मामला है इसकी जानकारी हमें नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















