असदुद्दीन ओवैसी को मिल गया RJD से जवाब, AIMIM के सामने रख दी ये बड़ी शर्त
Asaduddin Owaisi: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा असदुद्दीन ओवैसी का जनाधार हैदराबाद में है. बिहार में उनके चुनाव लड़ने से क्या होता है नहीं होता है ये ओवैसी भी जानते हैं और उनके सलाहकार भी.

Bihar News: एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पत्र लिखा है. उन्होंने यह पत्र एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए लिखा है. इस पर अब आरजेडी के सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया आई है. शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) को उन्होंने एएनआई से बातचीत में वे असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को सलाह देते नजर आए.
'बीजेपी की नफरत वाली राजनीति को शिकस्त दी जाए तो…'
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "मैं एक ही बात कहूंगा कि असदुद्दीन ओवैसी का जनाधार हैदराबाद में है. बिहार में उनके चुनाव लड़ने से क्या होता है नहीं होता है ये असदुद्दीन ओवैसी भी जानते हैं और उनके सलाहकार भी जानते हैं. अगर आपकी मंशा है कि बीजेपी की नफरत वाली राजनीति को शिकस्त दी जाए तो कई बार चुनाव न लड़ने का फैसला भी उसी तरह का फैसला होगा. मुझे उम्मीद है उस पर विचार करेंगे."
मनोज झा ने साफ कहा कि कई बार चुनाव में ऐसे क्षण आते हैं जब आप न लड़ने का फैसला लेते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक लंबी लकीर खींच दी है. आप (ओवैसी) उस संदर्भ में सोचिए. आरजेडी सांसद ने कहा कि इस लकीर को समझते हुए असदुद्दीन ओवैसी से आग्रह करता हूं कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है.
#WATCH | On AIMIM Bihar president Akhtarul Iman writing to RJD chief Lalu Yadav to include AIMIM in the Mahagathbandhan, RJD MP Manoj Jha says, "...Owaisi sahab has his base in Hyderabad. He and his advisors know what happens or does not happen if he contests or does not contest… pic.twitter.com/ur3jjO0RgD
— ANI (@ANI) July 4, 2025
आरजेडी को लिखे पत्र में क्या कहा गया है?
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी चाहती है कि वह महागठबंधन के साथ लड़े. इसको लेकर एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आग्रह किया है. कहा है, ''अगर हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो सेक्युलर वोटों का बिखराव नहीं होगा. अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी.''
यह भी पढ़ें- 'चुनाव आयोग अलादीन का चिराग है क्या?', आर-पार पर उतरे पप्पू यादव, पवन खेड़ा बोले- 'नाम काटना ही है तो…'
Source: IOCL





















