'भारत सरकार को...', शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में आए आचार्य श्री कौशिक जी महाराज
Acharya Shri Kaushik Ji Maharaj: श्री कौशिक जी महाराज ने कहा कि गईया और मैय्या नहीं बचेगी, तो सब समाप्त हो जाएगा. देश खतरे में पड़ा हुआ है.

बोधगया के कालचक्र मैदान में पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान आचार्य श्री कौशिक जी महाराज के जरिए प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के बयान पर गया में रविवार को आचार्य श्री कौशिक जी महाराज ने कहा कि साधु के लिया क्या चुनाव की जरूरत है? गौ रक्षा पर जो उन्होंने कहा है उसे पीएम और राज्य सरकार को सुन लेनी चाहिए.
'गौ माता के लिए कोई अधिनियम बनाए सरकार'
उन्होंने कहा कि गौ माता के लिए कोई अधिनियम बनाए. कोई धारा बनाए. शंकराचार्य को पीएम या सीएम बनने का शौक नहीं है. जब सरकार गौ माता को लेकर कुछ नहीं कर रही है तो उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. भारत सरकार गौ माता की रक्षा के लिए तत्काल अधिनयम बनाए. शंकराचार्य से प्रार्थना की जाए कि हम आपकी बातों को सुनेगे तो हमें लगता है उन्हें चुनाव लड़ने की कोई जरूरत नहीं है.
श्री कौशिक जी महाराज ने कहा कि "गईया और मैय्या नहीं बचेगी, तो सब समाप्त हो जाएगा. देश खतरे में पड़ा हुआ है. धरती पर सबसे ज्यादा अपराध हो रहा है तो वह गौ माता पर ही हो रहा है. अंधाधुंध गौ माता काटी जा रही है. अगर गौ माता नहीं बचेगी तो देश को संभालना मुश्किल हो जाएगा. सरकार को ऐसा कुछ करना चाहिए कि शंकराचार्य को चुनाव लड़ना नहीं पड़े."
भगवान पाकिस्तान को ज्ञान दें- कौशिक जी महाराज
वहीं भारत पाकिस्तान मैच पर कहा कि भगवान पाकिस्तान को ज्ञान दें. हमें भी पीड़ा होती है. मुसलमान से हम कभी परहेज नहीं करते हैं. मुसलमानों को रहीम खां आदि को पढ़ लेना चाहिए. हर समस्या का चुनौतियों से लड़ने के लिए हिन्दू मुसलमान सब मानवता के लिए एक जगह पर एक साथ खड़ा होना पड़ेगा. अगर मुसलमान हिंदू से और हिन्दू मुसलमान से द्वेष करता है, तो वह ठीक नहीं है.
पाकिस्तान के मुसलमानों को कहेंगे कि आप भी भारत में हीं जन्मे में है. भारत के लिए द्वेष भावना कष्टदायक होगा. ऐसी हीन भावना को त्याग दें. भारत पाकिस्तान मैच पर कहा कि सभी भारत का विजय चाहते है और हम भी.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच को लेकर तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- 'जिनकी रगों में सिंदूर...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























